यामाहा का ये स्टाइलिश स्कूटर घर लाने के नहीं है ज्यादा बजट की जरूरत ,बस ले आये 3000 से भी कम कीमत में घर

Saroj Kanwar
2 Min Read

यामाहा ने रेज़ेडआर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटी को कंपनी ने मार्केट में बेहतर रेंज और कमाल के फीचर्स से लैस उतारा है जिसकी कीमत 86,089 रुपये से लेकर 96,489 रुपये एक्स-शोरूम तक है। वहीं इसे ग्राहकों के लिए फाइव वेरिएंट ड्रम डिस्क , डीलक्स डिस्क , मोटो जीप एडिशन के अलावा स्ट्रीट रैली में लॉन्च किया है।

अगर आप इसे खरीदने का मन बना चुके हैं लेकिन बजट प्रॉब्लम आ रहा है तो उसे टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि ‘बाइक देखो ‘की वेबसाइट के अनुसार आप इस स्कूटी को ₹2946 की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं। इस ऑफर के और भी जानकारियां आगे पढ़ सकते है।

इंजन और ट्रांसमिशन

यामाहा की इस स्कूटी में 125cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजेक्ट इंजन जोड़ा गया है जो 8.2 ps की पावर और 10 पॉइंट 3 nm का पावर पिकअप जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें V बेल्ट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया गया है। इन सबके अलावा इस स्कूटी में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक भी फिट किया गया है।

सस्पेंशन में ब्रेक्स में भी तगड़ा

वही रेजेडआर 125 cc सेगमेंट का सबसे लाइट स्कूटी माना जा रहा है जिसमें फ्रंट पर टेलीस्कोप सस्पेंशन और ईयर साइड में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया गया है। रही बात ब्रेकिंग सिस्टम की तो उसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है।

फीचर्स

जब इस टू2-व्हीलर में स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG), पास स्विच, वाय-कनेक्ट ऐप, स्टार्ट/स्टॉप इंजन, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, मल्टी-फंक्शन की स्विच, एलईडी हेडलाइट्स, डिस्क और स्ट्रीट रैली वेरिएंट में डिजिटल मीटर कंसोल, एनालॉग मीटर कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं इसे अगर आप इस स्कूटी खरीदने जाते हैं तो आप इसे सिर्फ 2946 की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं। हालाँकि EMI की रकम को आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *