मौजूदा वक्त में नाइट पार्टी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन खास बात है कि महिलाओं की संख्या भी काफी बढ़ने लगी है। अगर आप भी लेडिस के साथ कहीं नाइट पार्टी करना चाहती है तो यहां हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसे ही पब और बार के बारे में बता रहे हैं जो आपको एक बेहतरीन नाइटलाइफ का आनंद मिलेगा।
मैच बॉक्स क्लबहाउस
हौज खास विलेज में मैच क्लब एक रेस्ट्रो पब और लाउंज है। यहां आपको एक अच्छे माहौल में कई फ्लेवर के ड्रिंक्स एंजॉय करने को मिलेगी। दिलचस्प बात यह है कि यहां रविवार महिलाओं की पसंद के अनुसार मेन्यू सेट किया जाता है जिसमें मोजिटो, व्हिस्की सॉर्स शामिल होते हैं। मैच बॉक्स में शुक्रवार की रात महिलाओं को फ्री में शराब दी जाती है।
लेवल्स HKV
नई दिल्ली के हौज खास विलेज में मौजूद Levels HKV एक ऐसी जगह है जहां महिलाएं सबसे अच्छी लेडीज नाईट एंजॉय कर सकती है। ड्रिंक और कराओके जैसी लाइव एंटरटेनमेंट का मजा लेती है। यहां पर अपने फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया जा सकता है। इसमें डांस फ्लोर और लाइव म्यूजिक को बेहतरीन सुविधा है। यहां आप नॉर्थ इंडियन , , इटेलियन, एशियन, मैक्सीकन और यूरोपीय डिशेज का भी आनंद ले सकती हैं ।
फोर्क यु
अगर दिल्ली में रहकर लेडिस नाइट को एंजॉय करना चाहते हैं तो फोर्क यू भी एक बेहतरीन जगह है। यह एक मॉर्डन स्टाइल का लॉन्च है जो बिग साइज बर्गर का सिंबल करने के लिए पॉपुलर है। यहां पर आप अपने गर्ल गेंग के साथ मेक्सिकन, इटालियन और अमेरिकन डिशेज के अलावा मॉकटेल और कॉकटेल के विभिन्न फलेवर्स का आनंद ले सकते हैं।
क्यूबिटो कैफे
क्यूबिटो एक टेरेस कैफ़े है। यहां शुक्रवार की रात महिलाओं के नाम होती है। यहां देर रात तक महिलाओं को शॉटर्स सर्व किए जाते हैं। राजौरी गार्डन में स्थित ये सुंदर सा कैफे है, जहां हर महिला खुली हवा में एक रात जरूर बिताना चाहेंगी।