आईपीएल 2025 में इस बार आपको बहुत सारे युवा खिलाड़ी भी नजर आएंगे। बहुत सारे प्लेयर है जो किसी और टीम का हिस्सा हो जाएंगे। 2025 इस बार किलिंग होने वाला है ,मजेदार होने वाला धमाकेदार होने वाला है। लेकिन एक खिलाड़ी जो चर्चा का विषय है नाम है सूर्यांश।
Suryansh Shedge जो मुंबई की तरफ से खेलते हैं और जो अभी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुंबई ने जो है फिर से कमाल कर दिया और इस मैच का अपने नाम कर लिया। ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। लगातार दूसरी बार मुंबई की टीम ने जीत हासिल की। जीत के हीरो रहे हैं सूर्यांश शेगडे जो की नंबर 6 -7 पर हुए मैच को अपने नाम किया और 36 रन की नाबाद पारी खेली।
2025 पंजाब किंग्स की तरफ से खिलाड़ी आपको खेलते हुए नजर आएगा
अब देखिये एमपी के खिलाफ यह मैच हुआ जहां पर शुरुआत में थोड़ा सा दिक्कत महसूस हुई मुंबई को। लेकिन जब बारी आई एक संकट मोचन के तौर पर सूर्यांश की तो उन्होंने अपना पूरा काम किया और 36 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को अपने नाम कर लिया। इससे पहले विदर्भ जो मैच हुआ वहां पर भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और मैच मैच को जिताया था। सूर्यांश शेगडे पंजाब किंग्स का हिस्सा और क्या वह आशुतोष का रिप्लेसमेंट बनेंगे? 21 साल की सूर्यांश ने से 9 मेचो में ढाई सौ स्ट्राइक रेट के साथ 130 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतरीन रहा है आईपीएल 2025 पंजाब किंग्स की तरफ से खिलाड़ी आपको खेलते हुए नजर आएगा ।
नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हैं
अब आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से यह खिलाड़ी आपको खेलते नजर आएगा। क्या यह खिलाड़ी, जो काम आशुतोष करते थे, वही काम Suryansh Shedge भी कर पाएंगे? क्योंकि नंबर 6 नंबर 7 पर बल्लेबाजी मुंबई के लिए करते हैं यहां पर हमने देखा कि पंजाब की तरफ से आशुतोष जो थे वो नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हैं। कई दफा शशांक और आशुतोष की जोड़ी ने मैच को जिताया था और इन दोनों बल्लेबाज ने अच्छी पारी खेली थी। क्या सूर्यांश भी काम शंशांक के साथ मिलकर कुछ ऐसा ही कमल करेंगे।
पंजाब किंग्स का बेहतरीन स्क्वाड
पंजाब की टीम का स्क्वाड जो है, वह काफी बेहतरीन नजर आ रहा है। और बात करे की टीमों से कंपैरिजन की तो कहीं ना कहीं जो वेटिंग आर्डर है ,या फिर ऑलराउंडर जो है पंजाब के पास है फिर जो स्पिनर्स है , पंजाब के पास में बेहतर है। मिडिल ऑर्डर्स में हमने देखा है कि वहां पर मैक्सवेल भी होंगे। , मार्कस टोनिस भी होंगे, और राउंडर्स में आपके पास मार्को आंसर भी होंगे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी टीम के पास है जो कि साल 2024 में KKR की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे KKR को ट्रॉफी दिलाई थी।
पंजाब किंग्स में श्रेयस अय्यर का भविष्य
अब केकेआर के बाद क्या पंजाब की किस्मत बना पाएंगे श्रेयस अय्यर? पंजाब ने उन्हें बड़ी रकम के साथ टीम में शामिल किया है, और विश्वास है कि वह 2025 में पंजाब को ट्रॉफी दिलाएंगे। यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या श्रेयस पंजाब के कप्तान बन सकते हैं? पंजाब ने कई बार कप्तान बदले हैं, लेकिन अभी तक तस्वीर नहीं बदली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के नए कप्तान हो सकते हैं।