आखिर क्यों फॉर्च्यूनर नहीं देते सनरूफ ,कम्पनी ने बताई ये बड़ी वजह

Saroj Kanwar
2 Min Read

आजकल आपने कहीं बड़ी और प्रीमियम कारों में सनरूफ जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आपके दिमाग में सवाल कभी आया है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी गाड़ियों में सनरूफ क्यों नहीं होता। दरअसल इसके पीछे भी कई कारण है। ये एक प्रीमियम SUV भी है और काफी महंगी भी आती है। लेकिन फिर भी इसमें सनरूफ ना होने के कई कारण है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

सनरूफ वाली गाड़ियों की कीमत नॉर्मल गाड़ी से ज्यादा होती है

दरअसल सनरूफ वाली गाड़ियों की कीमत नॉर्मल गाड़ी से ज्यादा होती है। वहीं अब टोयोटा फॉर्च्यूनर पहले से ही प्रीमियम मानी suv मानी जाती है जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। इसलिए कंपनी ने इस कार में सनरूफ ऑफर नहीं किया। इसके अलावा यह एक 7 सीटर कार भी है और अगर इसेसनरूफ दिया गया तो पीछे बैठने वाले का सिर इससे टकराएगा।

अधिकतर भारतीय के लिए कार फीचर्स और माइलेज ज्यादा महत्व रखते है माइलेज देने गाड़ी में सनरूफ ना होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है । कई लोग इसे खास कोई खास फीचर भी नहीं मानते है। इसलिए इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर में नहीं दिया गया है। लेकिन अब टोयोटा सनरूफ के अलावा कई अन्य फीचर्स पर भी काम कर रही है।

कार में सनरूफ होने से इसकी सेफ्टी भी कम हो जाती है

वहीं कई लोगों का मानना है कि कार में सनरूफ होने से इसकी सेफ्टी भी कम हो जाती है और रोल ओवर स्थिति में सबसे पहले सनरूफ ही टूटता है। लेकिन आजकल सनरूफ वाली गाड़ियों में भी कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। टोयोटा की ओर से फॉर्च्यूनर में सनरूफ ना देने की पीछे का कारण नहीं बताया गया है। Toyota Fortuner की एक्स शोरूम प्राइस 33.44 लाख रुपये से लेकर 51.44 लाख रुपये तक है। इस कार में पांच दरवाजा के साथ एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *