T20 वर्ल्ड कप का 2024 का 19 वा मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेला गय। साँस रोक देने वाले मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम मैदान मारने में कामयाबी रही। विपक्षी टीम के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच खुशीकी लहार दौड़ पड़ी। वही विपक्षी देश में एक बार फिर से मातम छा गया ।
मैच के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है
मैच के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। इस वीडियो में’ मारो मुझे मारो ‘ वाले मोमिन साकिब नजर आ रहे हैं। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की शिकश्त को वो बर्दाश्त नहीं कर सके औरदर्शक दीर्घा में ही जमीन पर बैठ गए। इस दौरान कुछ भारतीय फैन्स उन्हें समझाते हुए नजर आए। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता कि मोमिन के ऊपर कुछ लोग तंज भी कस रहे है।
एक फैन को कहते हैं सुना जा सकता है कि’ चाय पियो चाय पियो ‘ कोई बात नहीं । इस दौरान वो शांति से सामने वाले शख्स की बात सुनते नजर आये। वही एक फैन नजर आए वही एक अन्य फैन को कहते हुए सुना की अरे कोई इसे पानी पानी पिलाओ।
इस रोमांचक मुकाबले भारतीय टीम 6 रनो से जीत गयी
बात करें मैच के बारे में तो न्यूयॉर्क में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते भारतीय टीम 10 ओवर में 119 में ढेर हो गई। वही जब लक्ष्य का पीछा करने आई बारी आई पाक टीम भी तो निश्चित और उनके 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन तक ही पहुंच पाई। इस प्रकार इस रोमांचक मुकाबले भारतीय टीम 6 रनो से जीत गयी।