अगर हो जाये उड़ते विमान में किसी व्यक्ति की मौत तो क्या होते है उसके नियम ,फ्लाइट अटेंडेंट खोले राज

Saroj Kanwar
4 Min Read

अमीर हो या गरीब हर कोई यही चाहता है कि एक बार फ्लाइट में जरुर सफर करें। वैसे देखा जाए तो प्लेन में बैठना हर किसी को पसंद होता है परंतु कई लोगों के मन में फ्लाइट में बैठने का डर लगा रहता है। इसी के डर की वजह से कई लोग ऐसे हैं जो कई बार फ्लाइट में बैठ जाते हैं। अक्सर हम सभी लोग हवाई जहाज सेजुड़ी हुई कई दुर्घटनाएं सुनते रहते हैं। कभी प्लेन क्रैश की खबर सामने आती है तो कभी मौसम की वजह से कुछ खराबी आने की खबर सुनते रहते है लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है। अगर फ्लाइट में किसी पैसेंजर की मौत हो गई तो क्या होगा।

दरअसल सोशल मीडिया पर @danidboyy1 के नाम के एक यूजर ने विमान में मौत के बाद प्रोसेस को लेकर कई डिटेल शेयर की है, जो काफीचौंकाने वाली है। अगर आप जानेंगे तो आप भी हैरत पड़ जाएंगे। यूज़र ने खुद को एक फ्लाइट अटेंडेंट् बताया है। यदि फ्लाइट की अचानक किसी वजह से यात्री की मौत हो जाती है केबिन क्रू के मेंबर को कुछ नियमो का पालन करना होता है।

फ्लाइट अटेंडेंट ने शेयर की कई डिटेल

फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि “केबिन क्रु कानूनी रूप से किसी को मृत घोषित नहीं कर सकता है, इसलिए अगर कप्तान फ्लाइट को डाइवर्ट नहीं करने का फैसला करता है तो डेड बॉडी विमान में जब तक रहेगा जब तक की अपने फाइनल डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंच जाती। उसने आगे कहा की अगर जगह हुयी तो हुई तो पैसेंजर की बॉडी को खाली सीट या दूसरी केबिन में शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन अगर फ्लाइट पूरी तरह से भरी हुई है तो जगह नहीं है तो यात्री को उसे बॉडी को उसकी सीट पर रहने दिया जाएगा जब तक फ्लाइट अपने डेस्टिनेशन में नहीं उतर जाती है।

किसी व्यक्ति के लिए गरीब और सम्मान बनाए रख सकते हैं जो गुजर गया हो

वहीं एक अन्य फ्लाइट अटेंडेंट ने यह बताया की अगर फ्लाइट की तरह किसी यात्री की मृत्यु हो जाती है तो अतिरिक्त प्रबंधकिये जा सकते हैं बिजनेस इनसाइडर से एक फ्लाइट अटेंडेड में कहना है कि मैं शायद उसे व्यक्ति के ऊपर एक कंबल डाल दूंगा ताकि लोगों को ज्यादा ना दिखे ऐसा करने से आप किसी व्यक्ति के लिए गरीब और सम्मान बनाए रख सकते हैं जो गुजर गया हो।

वहीं LADBible के अनुसार, एक यात्री ने उस किस्से के बारे में बताया जब एक शख्स की मृत्यु के बाद एक एयरलाइन अटेंडेड ने पूरे मामले को संभाला। उन्होंने कहा कि सिंगापुर की 11 घंटे की फ्लाइट की दौरान मेरे पीछे वाली सीट पर बैठे एक महिला की मृत्यु हो गई फिर उन्होंने उसे महिला की परिजनों को दूसरी सीट पर शिफ्ट किया और उनके शरीर को सीट पर रख दिया।

अब आप ही सोचिए जब मृत व्यक्ति के शरीर को उसकी सीट पर रख दिया जाता है तो जाहिर सी बात है कि अन्य यात्री भी उसी के साथ सफर करेंगे, जब तक फ्लाइट लैंड नहीं हो जाती। ऐसे में पैसेंजर को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी फ्लाइट में सफर करते हुए आपके साथ भी ऐसा हो सकता है कि आपके साथ में बैठे व्यक्ति की मृत्यु हो गई हो। एक मृत शरीर के साथ घंटों सफर करना, आप ही बताइए कैसा लग सकता है? शायद आप भी डर-डर कर यात्रा को पूरा करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *