जैसलमर में आया एकदम से जमीन से पानी ,भर गया घरो में पानी ,लोग हो गए हैरान

Saroj Kanwar
2 Min Read

राजस्थान के जैसलमेर में अचानक पानी आ जाने से बाढ़ जैसे हालात बनने की खबर सामने आई है। यहां से जमीन पानी कि इतनी तेज धरा निकली की नई बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घरो में 4 से 5 फीट पानी भर गया। रेतीले इलाके इतनी ज्यादा मात्रा अपनी खबर से हर कोई हैरान है। जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को ऊँचे स्थान पर पहुंचाया। जानिए क्या है पूरा मामला।

जमीन से पानी की इतनी तेज धारा निकलने की वजह है 60 इंच मोटी पाइप लाइन का फटना

जमीन से पानी की इतनी तेज धारा निकलने की वजह है 60 इंच मोटी पाइप लाइन का फटना। ये पाइपलाइन रामदेवरा में राष्ट्रीय राजमार्ग जिला नई बस्ती के पास है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ,इस पाइप लाइन के जरिए चार शहर पोकरण ,बालोतरा ,सिवाना , नाचना 550 500 का पानी की आपूर्ति की जाने वाली है। अचानक फ़टी पाइपलाइन वजह से बस्ती के घरों में करीब 405 फीट पानी भर गया। पानी भरने की वजह से सड़क, बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त हुए हैं।

टीम में यातायात को डाइवर्ट करके पानी की समस्या को समाधान मेंजुट गई है

स्थानीय निवासियों ने बताया कि ,बीते दो महीने से पाइपलाइन में लीकेज की समस्या थी। कई बार नहर के विभाग के अधिकारियों ने इस बात की शिकायत की गई। मगर कोई समाधानन निकलता देख लोगों ने बताया कि नहर विभाग के अधिकारियो के लापरवाही के खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई । सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम पहुंचे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाएंगे इसके साथ पानी की समस्या का समाधान पर भी काम किया जा रहा है । टीम में यातायात को डाइवर्ट करके पानी की समस्या को समाधान मेंजुट गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *