Viral Video : आज के समय में फैशन स्टाइल लोगों के दिमाग पर बुरा असर डाल रही है. एयरपोर्ट फैशन बहुत ही ट्रेंड में चल रहा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता शॉर्ट्स पहनकर एयरपोर्ट पहुंची.
नीना गुप्ता 66 साल की उम्र में अपने फैशन स्टाइल से लोगों को दिमाग हिला देती हैं. नीना गुप्ता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर की जिसमें वे काले रंग की ड्रेस में नजर रही है. प्लाइट के इंतजार में नीना अपने घर से नाश्ता बनाकर लाई थी.
जिसे एयरपोर्ट पर बैठकर खा रही है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘शॉर्ट्स वाली देसी गर्ल.’इस वीडियो के बाद नीना खूब ट्रोल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तारीफ कर रहे है.
इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके है. साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि ‘बहुत अच्छा… बस एक रिक्वेस्ट है, अपने पैर मत दिखाइए, टोंड नहीं लगते.
दादी-मम्मियां कभी ऐसे पैर नहीं दिखातीं. उम्रदराज होना अलग बात है, लेकिन ऐसे कपड़े मत पहनिए.. साथ ही इस कमेंट पर नीना ने जवाब दिया कि ‘चिंता मत करो. जो लोग ऐसी बातें करते हैं, असल में वो जलते हैं कि उनके पास ऐसी अच्छी बॉडी नहीं है.
इसलिए इन्हें इग्नोर करो.उनका यह जवाब फैंस को बहुत पसंद आया और लोग उनकी बेबाकी की तारीफ करने लगे. सबने कहा कि नीना ने फिर साबित कर दिया कि औरत को उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने की बेकार सोच अब खत्म हो जानी चाहिए.’