शादी की हर रस्म बहुत महत्वपूर्ण और दिलचस्प होती है। फिर चाहे दूल्हा या दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनना हो , 7 फेरे से लेकर 7 वचन निभाने की कसम खानी हो या फिर दूल्हे का दुल्हन को मंगलसूत्र पहनना और मांग भरना हो। शादी बंगाली हो, पंजाबी हो या किसी भी रीति रिवाज से की जा रही हो ,इंडियन वेडिंग में कुछ रस्म खास होती है। अंदाज अलग हो सकता है।
ऐसी एक रस्म में दूल्हा कंफ्यूज हो गया और अपनी मांग भरने लगा। दूल्हे की मजेदार भूल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है एक से बढ़कर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
जय गोगा डेकोरेशन नाम के हेंडल ने दूल्हे का ये फनी वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि किस कैसे दूल्हा भूल जाता है कि असल में रसम क्या है। शादी में पंडित से पहले ही दुल्हन चौक जाती है यह दूल्हा क्या कर रहा है और उसे रोक देती है।
इस वीडियो केप्शन में लिखा , दुल्हन बोल रही है कि पागल तेरी नहीं मेरी मांग भरनी है । यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद यूजर इस पर मजेदार कमेंट करने से नहीं चुके । एक यूजर ने लिखा , ‘ये सेल्फ लव यानी कि खुद से प्यार है। एक और यूजर ने लिखा ,वह वचन ले रहा है कि मैं हमेशा मेरा ही रहूंगा। एक यूजर ने लिखा ये बंदा बॉयज कॉलेज में पढ़ा हुआ है। हालाँकि एक यूजर को डाउट भी हुआ उसने लिखा है कि दूल्हा प्रैंक कर रहा है।