आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है । यह अम्पायर के एक फैसले से फिर से विवाद उत्पन्न हो गया है। दरअसल यह वाकया RR की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला ।
टीम के लिए आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे पारी की तीसरी गेंद पर उन्होंने के DK के स्टम्प को निशाना बनाकर डाला। यहां कार्तिक पूरी तरह से चकमा खा गए। और शुरुआत में लगा की वह सच में LBW हो गए। मगर रिव्यू ने उन्हें नॉट आउट कर दिया गया।
अम्पायर का मानना था की की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड पर लगी थी हालाँकि कुछ फैन्स का मानना है की कार्तिक आउट थे। यहां अम्पायर को फैसला लेने में चूक हो गयी। फैंस ही नहीं आरआर के मुख्य कोच संगकारा को भी इस फैसले पर असहमति जताते हुए देखा गया। इस वाकये के बाद उन्हें डगआउट से उठकर चौथे अम्पायर की तरफ जाते हुए देखा गया। लेकिन जैसा की हर बार देखा जाता है इस बार भी वैसा ही रहा। अम्पायर का फैसला कार्तिक के हक में रहा और कार्तिक को नोटूर करार दिया गया है।
RR खिलाफ मिले को भुनाने में के दिनेश कार्तिक नाकामयाब रहे उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में 7 वे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 13 गेंदों का सामना किया होने साठी का नंबर बल्लेबाजी करते हुए कुल 13 गेंद का सामना किया इस बीच 84.62 की स्ट्राइक रेट से महज 11 रन बनाने में कामयाब रहे। कार्तिक को आवेश खान ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करते हुए आउट किया।