हर कोई घर के आसपास हरियाली देखना और रखना काफी पसंद करते हैं। बहुत से ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनका घर में अलग-अलग तरह की पौधे लगाने का काफी ज्यादा शौक होता है। घर के पास या घर के अगर- बगल में पौधे लगाना काफी अच्छा माना जाता है इससे घर के आसपास का वातावरण काफी शुद्ध रहता है। इस बहुत से पौधे हैं जो हमारे जीवन में नकारात्मक शक्ति प्रदान करते जो घर के लिए शुभ नहीं होते । बहुत से ऐसे पौधे होते हैं जिनका अपने घर पर नहीं लगना चाहिए कि यदि उन पौधों को अपने घर पर लगाते हैं तो अपने घर की खुशियों का और स्वास्थ्य में थोड़ी समस्याओं को खुद आमंत्रण देते हैं। बहुत से पौधे जिनको अशुभ माना जाता है। ऐसे टाइप के पौधे को कभी भी अपने घर पर ना लगाए क्योंकि यह हमेशा नेगेटिव एनर्जी प्रदान करते है। आज हम आपको बताते हैं उन पौधों के बारे में जिन्हें घर पर नहीं लगना चाहिए।
कांटेदार पौधे
कभी भी गलती से घर या ऑफिस में कांटेदार पौधे ना लगाए। किसी भी तरह के कांटेदार पौधे को घर या ऑफिस में लगाने से वहां का माहौल काफी तनाव भरा रहेगा । वहीं ऐसे पौधे हमेशा घर और ऑफिस में नेगेटिव एनर्जी प्रदान करता है ।
सूखे पौधे –
घर या ऑफिस में कभी भी सूखे पौधे नहीं रखे हैं आपके आसपास कोई फूल ऐसा है जो सुख रहा हैं तो उसे इसी वक्त वहां से हटा दे। क्योंकि ऐसे पौधे घर और ऑफिस के माहौल को काफी खराब कर देते हैं साथ ही रिश्तो में दरार लाते हैं। वहीं सूखे पौधे की तरह घर की सभीसुख समृद्धि भी नष्ट होने लग जाती है ।
मेहंदी का पौधा
मेहंदी एक ऐसा का पौधा है जिसका इस्तेमाल हाथों को रंगीन करता है। मेहंदी जितनी लोगों की जिंदगी में रंग भरता है उतना ही लोगों की जिंदगी बेरंग भी साबित करता है। माना जाता है की मेहंदी के पौधों से पर कई तरह की नकारात्मक शक्तियां होती है जिसकी वजह से उसे घर के आसपास नहीं लगानी चाहिए क्योंकि किसी की जिंदगी खराब कर सकताहै।