भारत आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन की खत्म होने का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सुपर किंग्स टीम नाम अपना अपना स्क्वॉड काफी मजबूत बना लिया है। दोनों टीमों के बीच हमेशा से आईपीएल की इतिहास में कड़ी टक्कर देखने मिला है आज हम आपकोआपको दोनों टीमों प्लेइंग 11 का हेड टू हेड कंपैरिजन बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आईपीएल 2025 में जब दोनों टीमें भिड़ेंगी, तो कौन सी टीम जीतेगी।
सीएसके और आरसीबी के टॉप ऑर्डर
आरसीबी के टॉप ऑर्डर में ओपनिंग करेंगे विराट कोहली के साथ फिल साल्ट और तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर में ओपनिंग करेंगे ऋतुराज गायकवाड़ के साथ डेवोन कॉनवे। टॉप ऑर्डर की बात करे तो करें तो आरसीबी का टॉप ऑर्डर चेन्नई के मुकाबले थोड़ा मजबूत है इसके पीछे वजह है विराट कोहली, फिल सॉल्ट, और सिक्स हिटिंग मशीन रजत पाटीदार। चेन्नई के टॉप ऑर्डर मेंऋतुराज और डेवोन अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन राहुल त्रिपाठी का फॉर्म थोड़ा कमजोर है।
विनिंग पॉइंट्स
आरसीबी: 55
सीएसके: 45
पॉइंट्स:
आरसीबी: 45
सीएसके: 55
चेन्नई का लोअर ऑर्डर आरसीबी से ज्यादा मजबूत है। एम् एस धोनी का अनुभव और अश्विन की गेंदबाजी का कोई मुकाबला नहीं है। चेपॉक टर्निंग ट्रैक पर चेन्नई की टीम भारी पड़ेगी। वहीं, चिन्नास्वामी के फ्लैट विकेट पर आरसीबी के बड़े हिटर चेन्नई पर भारी पड़ सकते हैं। आपके हिसाब से कौन सी टीम जीतेगी?