टाटा की ये गाड़ी मार्केट में में मचा रही है तहलका ,हर महीने बंपर सेलिंग देख आप भी रह जायेंगे हैरान

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारत में SUV सेगमेंट का जलवा है। और इस सेंगमेंट टाटा मोटर्स के सबसे किफायती suv पंच की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। एक तो अच्छे लुक और फीचर्स की तरफ देसी होने के साथ इस सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त टाटा पंच पर इन दिनों ग्राहकों में काफी ज्यादा भरोसा होता है । इसी वजह से मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर और महिंद्रा और किआ समेत अन्य कंपनियों की एसयूवी के मुकाबले ज्यादा बिकती है।

मई 2024 में भी टाटा पंच की 70 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ 18949 यूनिट भारतीय मार्केट में बिकी

पिछले महीने यानी मई 2024 में भी टाटा पंच की 70 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ 18949 यूनिट भारतीय मार्केट में बिकी। मई 2024 के टाटा पंच सेल्स रिपोर्ट में देखी थी है बाकी सभी कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी रही। मई 2024 के मुकाबले इस साल में में इसकी 70 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई। साल 2024 मई के महीने में टाटा मोटर्स ने पंच महज 11,124 यूनिट बेची थी।

हालांकि पंच ev की हाल के महीना में बंपर बिक्री हो रही है

वही मंथली सेल की बात करें तो टाटा पंच के बारे में वहीं, मंथली सेल की बात करें तो टाटा पंच की अप्रैल 2024 में कुल 19,158 यूनिट बिकी थी। मई 2024 में 1 .09 फीसदी घटकर 18949 यूनिट हो गई। देशभर में लोकसभा चुनाव के चलते कारों की बिक्री प्रभावित हुई।पंच पर भी इसका असर पड़ा ही। हालांकि पंच ev की हाल के महीना में बंपर बिक्री हो रही है।

कॉन्टेक्ट एसयूवी भारत में पेट्रोल और सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी उपलब्ध है

फिलहाल आपको टाटा पंच के बारे में बताएं तो यहां कॉन्टेक्ट एसयूवी भारत में पेट्रोल और सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी उपलब्ध है। पंच के पैट्रोल वेरिएंट्स के एक्स शोरूम कीमत 6 पॉइंट 13 लाख रुपए से शुरू होकर 10 पॉइंट 20 लाख रुपए तक जाती है। वहींपंच के सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 237.23 लाख से शुरू से शुरू होकर 9.85 लाख तक जाती है माइलेज की बात हुई तो पांच की पैट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.09 kmpl तक और पंच सीएनजी की माइलेज 26 पॉइंट 99 km/kg तक है। टाटा पंच ev के एक शोरूम कीमत 10 99 लाख रुपए से लेकर 15 पॉइंट 49 लाख रुपए तक है। पंच की सिंगल चार्ज रेंज 315 किलोमीटर से लेकर 421 किलोमीटर तक की है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *