अगर आप तगड़ी रैम वाला फोन काफी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो itel A50 फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है । इन दोनों अमेजॉन पर itel A50 फ़ोन सेल चल रहे हैं और इस वजह से काफी टाइम प्राइस में itel A50 फोन सेल हो रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ itel A50 पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइये इस फोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में जान लेते हैं।
itel A50 ऑफर प्राइस
अमेजॉन पर itel A50 फोन सिर्फ 6099 में सेल रहा है। वैसे तो इस फोन की प्राइस ज्यादा है लेकिन अब सिर्फ 6699 बेचा जा रहा है। अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको ₹250 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है। itel A50 फोन पर मिल रही हो ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए अमेजन पर विजिट करे।
फीचर्स
itel A50 फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो प्राइस में सस्ता होने के बाद ही फीचर्स में कमाल का है। इसमें आपको 6 पॉइंट 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिल जाएगी जो 60 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसमें आपको 3GB रैम मिलती है लेकिन मेमोरी फ्यूजन का फीचर्स के माध्यम से आप रैम को 8 जीबी तक बढ़ा सकते है।इसमें आपको 64 जीबी का तगड़ा स्टोरेज मिल जायेगा। अगर बात की जाए प्रोसेसर के बारे में तो इसमें आपको Mali G57 MP1 GPU के साथ ऑक्टा कोर यूनिट प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा।
itel A50 कैमरा और और बैटरी
i10 a15 itel A50 फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाएगा। इसके अलावा सेल्फी कैमरा 8 एमपी का होगा। बता दे इसमें आपको 5000 MAHकी बैटरी मिल जाएगी। आज ही अमेजन पर विजिट करके इस फोन पर मिल रही ऑफर का लाभ ले।