इस वर्ष 2024 के आने वाले कुछ महीने जून ,जुलाई महीने यदि आप किसी को गिफ्ट में स्मार्टफोन देने की सोच रहे हैं तो vivo v29 प्रो एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें आपको 50 एमपी कैमरा , 50MB फ्रंट कैमरा ऑक्टाकोर प्रोसेस सर्वर 4600 mah की बैटरी मिलने वाली है। यह 5G स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है।
परफॉर्मेंस
स्माटफोन वीवो v29 प्रो की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में 3.1ghz ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो कि फोन को एक सही स्पीड पर चलने पर योगदान देता है।
फ़ोन का कैमरा
इस मोबाइल फोन की स्टोरेज की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 256 gb का इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया गया है जो की पिक्चर कलेक्ट करने , उसके साथ भी कई तरह के जरूरी डॉक्यूमेंट को रखने के काम आता है और दूसरी तरफ इसमें वो v29 प्रो मोबाइल में ram की बात करें तो 8GB प्लस 8GB वर्चुअल रैम प्रदान किया गया है जो कि मोबाइल में ऐप को चलाने हेतु बहुत योगदान देता है।
बैटरी केपिसिटी
इस फोन की बैट्री कैपेसिटी की बात कर दो इसमें कंपनी द्वारा इसमें 46000 mah की बैट्री कैपेसिटी देखने को मिल जाती है जो कि कुछ इस प्रकार की है कि 80 वॉट फ्लैश चार्ज की मदद से मात्र 15 से 20 मिनट में बैटरी का फुल चार्ज हो जाता है। एक बार यदि पूरी बैटरी चार्ज हो जाए तो लगभग एक दिन बहुत अच्छा सा चल जाता है। फिर आप चाहे इंटरनेट वहलाये या कोई अन्य कार्य।
Vivo v29 प्रो Price in India
Vivo v29 प्रो मोबाइल फ़ोन के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसका दाम 30,999 रूपए है, वैसे यदि आप इस फ़ोन को EMI पर लेने का सोच – विचार में लगे हैं तो उसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी अच्छा सा मिल जायेगा।