फ्रिज में आज के समय में इंसान की जिंदगी अहम् हिस्सा हो चुका है। शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिस घर में फ्रिज का इस्तेमाल ना होता हो। खासतौर पर गर्मियों के मौसम मे। फ्रिज काफी लाजिमी हो जाता है। इसके इस्तेमाल से आप ठंडा पानी भी पी सकते हैं तो वही खाने का सामान सुरक्षित रखते हैं। इस खबर में आपको फ्रिज के फटने की संभावित कारणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही बताएंगे की इस तरह की घटना ना हो इसके लिए क्या किया जाए ।
फ्रिज फटने की तो वास्तव में फ्रिज नहीं फ्रिज का एक पार्ट फटता है
जब हम बात करें फ्रिज फटने की तो वास्तव में फ्रिज नहीं फ्रिज का एक पार्ट फटता है उस पार्ट को कहते हैं कंप्रेसर। कंप्रेसर फ्रिज की बैक साइड में लगा होता है। इसमें एक पंप होता है एक मोटर लगी होती है। ये मोटर पम्प के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल्स में भेजती है। जैसे ही यह ठंडी होकर तरल पदार्थ लिक्विड बदलता है यह फ्रिज से गरमाहट को ग्रहण कर लेते उसके अंदर रखी सभी चीजों को ठंडा करती है तो यह फ्रिज को ठंडा करने का सामान्य तरीका सामान्य है।
असामन्य हो जाता है तो कंप्रेसर फट जाता है
तरीका जब असामन्य हो जाता है तो कंप्रेसर फट जाता है। दरअसल जब कंप्रेसर कंप्रेसर रेफ्रिजरेटर को लगातार घूमता है और फ्रिज का पिछला भाग गर्म होने लगता है तो ऐसा होता है तो कंडेसर कॉइल्स सिकुड़ने है। इनके सिकुड़ने से गैस के रास्ते में बाधित होती है और यह बाहर नहीं निकल पाती जैसे-जैसे गैस कॉइल्स के अंदर इकट्ठा होने लगती है तो प्रेशर बढ़ने लगता है और एक सीमा के बाद ही प्रेशर खतरनाक विस्फोटक का रूप ले लेता है। चूँकि इस तरह की घटनाये आम नहीं है इस तरह आसानी से फटते नहीं है तो माना जा सकता है की आसानी से इस तरह फटती नहीं है। फिर भी यदि आपके घर में 10 साल से अधिक पुराना फ्रिज रखा हुआ है उसे काम में लिया जा रहा है आपको अलर्ट रहने की जरूरत है।
फ्रिज जितना ज्यादा पुराना होता जाता है उसे विस्फोटक होने खतरा में इतना ज्यादा बढ़ जाता है । पुराने फ्रिज के साथ आपको अधिक सावधानी बरतनी की जरूरत है।
आपको कुछ जरूरी टिप्स है जिनको ध्यान में रखना होगा
फ्रिज की आवाज से आपको पता चल जाएगा ठीक है या नहीं। यदि कम्प्रेशर की समान आवाज आप सुनते हैं मतलब ठीक है। लेकिन जोर की आवाज कर रहा है तो फिर उसमें से बिल्कुल भी आवाज नहीं आ रही समझ ले गड़बड़ है। फ्रिज 10 साल पुराना हो तो समय समय पर उसकी जांच करते रहे फ्रिज को दीवार के साथ सटाकर न रखें। फ्रिज और दीवार के बीच ठीक-ठाक स्पेस होना चाहिए।
यदि फ्रिज अच्छे से कुछ कूल नहीं कर रहे हैं तो आप टेक्नीशियन को बुला ले। यदि फ्रिज के पीछे ज्यादा हिट आ रही है तो इग्नोर करना ठीक नहीं है।