हम बात करें किचन में स्वादिष्ट पकवान बनाने की ,पूजा पाठ की ,स्वास्थ्य की या सौंदर्य की या और मांगलिक कार्य हर जगह हल्दी का महत्वपूर्ण स्थान है। हल्दी शुभ होता और पवित्रता का प्रतीक मानी जाती है। वैसे हल्दी का इतना उपयोग होने पर यह कब खत्म हो जाती है पता ही नहीं चलता। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ है की हल्दी लेने का समय भी आपके जीवन को प्रभावित कर सकता है।
जी हां दरअसल बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि हल्दी को कभी शाम के समय नहीं खरीदना चाहिए । अशुभ माना गया है। यहां जानते हैं इस बारे में।
शाम के समय हल्दी क्यों नहीं खरीदनी chahiye
विद्वानों की माने तो शाम के समय ग्रहण की स्थिति शुभ नहीं होती क्योंकि शाम को नेगेटिव एनर्जी पैदा ज्यादा एक्टिव होती है। वह बहुत प्रभावित भी करती है। इसमें हल्दी की शक्ति पर इसका असर होता है जो अशुभ माना गया है इसलिए शाम को हल्दी खरीदने की मनाही होती है ।
बढ़ जाता है अशुभ ग्रहों का प्रभाव
शाश्त्रो के अनुसार ,शाम के वक्त राहु – केतु जुड़ा होता है इसलिए हल्दी खरीदना सही नहीं माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार ,राहु केतु का शुभ ग्रह या छाया ग्रह माना गया इससे नकारात्मक शक्तियों का संचार बढ़ जाता है।
लक्ष्मी हो जाती है रुष्ट
ज्योतिष शास्त्र की मान्यता शाम के समय हल्दी खरीदने से माता लक्ष्मी रुष्ट सकती है । ऐसे में धन संबंधित परेशानी होने लगी इसके साथ ही इसे अशुभ मना गया है।