फिल्मी दुनिया का नाम कमा चुकी हस्तियों का बचपन भी कुछ ऐसा ही होता है जैसे किसी आम इंसान का बचपन ,ये अलग बात है की बड़े होकर उनका पहचान जरूर मुश्किल हो जाता है। अब इस बच्ची को ही देख लीजिए। क्या आप पहचान सके ही ये कौनसी एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड में धमाल मचा रही है ।
आप उसको पहचान सकते हो
अगर इस बच्ची का नाम बता दे तो आप उसको पहचान सकते हो लेकिन बचपन फोटो में उस अभिनेत्री को पहचानना एक चैलेंज बन गया है। टेडी बेयर के साथ खेल रही ये बच्ची कौन है ,अगर आप नहीं पहचान सके तो हम जानकारी देने जा रहे हैं। लेकिन थोड़ा दिमाग तो जरूर आपको लगाना होगा ।
हाथ में टेडी बेयर के लिए मुस्कुरा रही है
हाथ में टेडी बेयर के लिए मुस्कुरा रही है बच्ची कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन है जी हां कृति सेनन की ही ये बचपन की फोटो है जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही है। हालांकि अब उनका चेहरा काफी बदल चुका है और कम ही लोगों का पहचान में सफल हो चुके हैं। कृति सेनोन बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस है जो अपनी हिट फिल्मों से बॉलीवुड में बड़ी हीरोइन को जमकर टक्कर दे रही है। उनकी खूबसूरती की तरह उनकी एक्टिंग की भी तारीफ होती है । इसी वजह से बड़े-बड़े हीरो भी उनके साथ फिल्में करना चाह रहे हैं और कई हीरो के साथ उनकी फिल्में भी लाइनअप है ।
राहुल सेनन और गीता सेनन की बेटी कीर्ति इस समय 31 साल की
राहुल सेनन और गीता सेनन की बेटी कीर्ति इस समय 31 साल की है। वह दिल्ली में जन्मी है उनका जन्म 27 जुलाई 1990 को हुआ था। दिल्ली पब्लिक स्कूलसे पढ़ी लिखी कृति ने जेपी सूचना संस्थान से डिग्री हासिल की है। इसके बाद वोएसिटंग की दुनिया में आ गयी यह हालांकि उनकी लंबाई की वजह से उन्हें काफी दिक्कत है हालाँकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और नेनोक्कडीने तेलुगू फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा। वैसे कृति को असली पहचान फिल्म हीरोपंती से मिली जो साल 2014 में आई थी।इस फिल्म ने रातों रात ही कृति को स्टार बना दिया था और इसके बाद उनके सामने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आ गए थे।