महंगे – महंगे फर्नीचर बंदूक के बट तैयार करने वाले इस पेड़ की खेती कर किसान करता है लाखों करोड़ों की कमाई ।
आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा पहले शिक्षक हुआ करते थे इसके बाद 2 साल पहले सेवानिवृत होने के बाद करनाल के क्सियन शिवचरण कौशिक ने की खेती शुरू कर दी। इन्होने अपने पिता की प्रेरणा मानकर इस पेड़ की खेती शुरू कर दी इन्होंने अपने पिता को प्रेरणा मानकर इस पेड़ की खेती शुरू की। आज यह किसान इस पेड़ की खेती के जरिए लाखों करोड़ों रुपए कमा रहा है। इस किसान के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
महोगनी की खेती
किसान ने महोगनी का पेड़ लगाकर करोड़ों रुपए की कमाई शुरूदी है । महोगनी की लकड़ी का इस्तेमाल घर में बनाए जाने वाले फर्नीचर के साथ-साथ होटल के दरवाजे और बंदूक के बट में बनाने में किया जाता है जिसकी वजह से मार्केट में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। किसान का कहना है जिन्होंने 6 एकड़ जमीन में 3000 पौधे लगाए है जिनको तैयार होने में लगभग 12 से 15 साल का समय लग जाता है। इसके बाद में लगभग 80 हजार से एक लाख में बेचे जाते हैं । शिव चरण का कहना है कि खेती से उनको अच्छा मुनाफा मिल रहा है।
महोगनी के पेड़ की खेती का तरीका
महोगनी की खेती के बारे में किसान ने बताया कि सबसे पहले 2 फीट चौड़ा गड्ढा करते हैं जिसके बाद में गहरा और लंबा गड्ढा जिसमें ऑर्गेनिक खाद डालकर पौधे को लगा देते हैं। किसान ने बताया कि यह बहुत ही कड़वा पौधा होता है जिसकी वजह से इसमें किसी प्रकार की बीमारी और कीट लगने का खतरा नहीं होता। इस प्रकार इस पेड़ की खेती की जा सकती है।
महोगनी की पेड़ का इस्तेमाल
महोगनी के पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। इससे फर्नीचर और बंदूक का बट बनाने के साथ इसमें नाव और मेडिकल के लिए भी बहुत बेशकीमती चीज बनाई जाती है साथ ही उसके पत्तों का इस्तेमाल भी कई तरह से किया जाता है। इसके पौधे के इस्तेमाल से कई रोगो को दूर भगाया जाता है। जैसे कैंसर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, सर्दी और मधुमेह समेत कई रोग दूर भाग जाते हैं।
महोगनी से कमाई
महोगनी के पेड़ से कमाई की अगर बात करते हैं तो यह प्रति घन फिट 2500 रुपए के हिसाब से बिकता है। अगर आप इसकी खेती एक एकड़ जमीन में भी करते हैं तो आप लाखों करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं।