अमेरिका का ये क्रिकेटर है सूर्य कुमार का दोस्त ,खोले उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज

Saroj Kanwar
3 Min Read
Surya Kumar Yadav of Mumbai Indians warming up before match 25 of the Indian Premier League season 17 (IPL 2024) between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore held at the Wankhede Stadium, Mumbai on the 11th April 2024. Photo by Pratik Khot / Sportzpics for IPL

जारी t20 विश्व कप में आज टीम इंडिया क्रिकेट क्रिकेट अमेरिका से होने जा रही है। आज से पहले अमेरिका टीम ने कभी भी भारत का सामने नहीं किया। लेकिन जिस तरह से जिस स्तर और जिस तरह की क्रिकेट अमेरिका ने खेला उससे पूरा क्रिकेट जगत आश्चर्यचकित है और आज भी टीम ऐसे ही खेलती है तो एक बात साफ है कि मुकाबला थोड़ा रोमांचक होने जा रहा है।

भारतीय मूल के खिलाड़ी जो जूनियर क्रिकेट के दिनों में भारत के लिए खेल चुके हैं

अमेरिका टीम में कहीं भारतीय मूल के खिलाड़ी जो जूनियर क्रिकेट के दिनों में भारत के लिए खेल चुके हैं और इनमें से अगर सौरभ नेत्रवलकर और जिन्हे काफी सुर्खियां शुरू मिल रही हैं। नेत्रवलकर ने स्टार स्पोर्ट्स स्टार भारत से बात करते हुए कहा ,सूर्यकुमार मेरे खास दोस्त है। अंडर 15 दिनों से उन्हें देखा है । मुंबई के लिए एक साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं। वह हमेशा खास रहे हैं। उनके नाम अंडर -15 और अंडर 17 मैच में दोहरा शतक भी है।

मैं उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूँ

लेफ्टी पेसर ने कहा , उनके पास में प्रतिभा थी हम जानते थे यह कुछ खास करेंगे। उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका देर से मिला । लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मैं उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूँ। ये न केवल उनके लिए बल की हमारे साथ पहले खेल चुके कई खिलाड़ी के खिलाफ खेलने का अवसर है। मुझे नहीं पता कि सूर्य को कैसे आउट किया जाए मुझे लगता है कि अब मैं बस भूमिका निभाने की कोशिश करूंगा।

हरमीत 2012 अंदर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीमके सदस्य थे

वहीं बांये हाथ के ऑलराउंडर हरमीत 2012 अंदर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीमके सदस्य थे। उन्होंने बताया की कैसे मुंबई में रहते हुए वो रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानता था । कैसे मुंबई में रहते हुए वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते थे उन्होंने कहा कि ,मैं रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानता था रोहित और मैं एक स्कूल में थे उनके साथ में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया। उन्होंने मुझे इस उसे टूर्नामेंट पहले अंडर-19 विश्व कप खेला था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *