1 जून से लागू हो गये आपकी ज़िंदगी पर असर डालने वाले 5 बड़े बदलाव. DL, Challan, और क्रेडिट कार्ड सब पर असर.

Saroj Kanwar
2 Min Read

भारत में 1 जून 2024 से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। अब आपको गवर्नमेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट पास नहीं करना होगा। मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे इन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। अब एप्लिकेंट्स RTO के बजाय सरकार की ओर से ऑथराइज्ड प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। यह सेंटर एलिजिबिलिटी के लिए टेस्ट लेंगे और सर्टिफिकेट देंगे।

Aadhaar और PAN लिंक जरूर करें

पैन कार्ड और आधार कार्ड को 31 मई 2024 तक लिंक करना अनिवार्य है। इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स पेयर्स को 31 मई 2024 तक अपनी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कहा है जो लोग इस तारीख को लिंक नहीं करते हैं उनको ज्यादा स्रोत पर कटौती देनी पड़ सकती है ।

क्रेडिट कार्ड के नए नियम

1 जून 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम बदलने जा रहे हैं। SBI कार्ड ने जानकारी दी है कि जो 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे। इस बदलाव से ऑरम, एसबीआई कार्ड एलिट, एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज सहित अन्य कई कार्ड प्रभावित होंगे।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 जून को अपडेट की जाएगी। जैसे कि हर महीने की 1 तारीख को होता है। मई 2024 में तेल मार्केटिंग कंपनी ने कर्मिशियल सिलेंडर की कीमतें कम कर दी थी और अनुमान है कि 1 जून से सिलेंडर की कीमत कम हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *