देश के लगभग 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी को पेंशर्स का बजट में एक बड़ा ऑफर मिलने वाला है। कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर दिया जाएगा।साथ ही वेतन आयोग की कमेटी के लिए भी खुशखबरी होगी जिसमें पेंशन में 50% वृद्धि होगी। फ्रिज किये गए महंगाई भत्तों को पैसा जल्दी सरकार देने वाली है। कोरोना के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के जवरी 2020 से 2021 तक डीए का पैसारोका था। लेकिन इस बार सरकार उसको तोहफा देगी।
कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न वित्तीय कठिनाइयों को पूरी तरह समझते हैं
वित्त मंत्री के पत्र में कहा गया कि वे कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न वित्तीय कठिनाइयों को पूरी तरह समझते हैं। परिणामस्वरूप जनवरी 2020 से जून 2021 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ते यानी DA और DR को रोक दिया गया। हालांकि अब जब हमारा देश कोरोना महामारी प्रभाव से उभर चुका है तो हमारे देश की वित्तीय स्थिति में सुधार देखकर खुशी हो रही है। इसलिए बजट में 18 महीने का बकाया भुगतान करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही आठवीं केंद्रीय वेतन आयोग के गठन और पुरानी पेंशन की बहाली घोषणा की गई है।
कर्मचारियों को 2 लाख तक का भुगतान मिल सकता है
केवल केंद्र सरकार नए फैसले के बाद कर्मचारियों को 2 लाख तक का भुगतान मिल सकता है। लेवल वन के कर्मचारियों को 11880 से ₹37,554 तक का एरियर दिया जा सकता है ,इसके साथ ही लेवल 13 के कर्मचारियों को₹1,23,800 से ₹2,15,900 तक का एरियर देने का विकल्प है। आखिरकार लेवल 14 के कर्मचारियों की 1,44,200 से ₹2,18,200 तक डीए एरियर भुगतान किया जा सकता है।