Tere Bina Jag… Hindi Song: 34 साल पहले का यह हिंदी गाना आज की युवाओं का बन गया है फेवरेट, देखें विनोद खन्ना और श्रीदेवी का दिल को छू लेने वाला अंदाज 

Saroj Kanwar
4 Min Read

Old Superhit Hindi song: 1991 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फरिश्ते’ का एक गाना आजकल इंटरनेट पर खूब ट्रेड कर रहा है। यह सुपरहिट हिंदी गाना 34 वर्ष बाद भी आजकल की युवाओं का फेवरेट बना हुआ है। इस गाने का शीर्षक है ‘तेरे बिना जग’…..। आपको बता दें कि ये गाना आजकल के दौर की किसी फिल्म का नहीं बल्कि 1991 में आई विनोद खन्ना और श्रीदेवी (Sridevi) की एक सुपरहिट हिंदी फिल्म ‘फरिश्ते’ का है। इस गाने के बोल आनंद बख़्शी ने लिखे थे और इसके संगीतकार थे बप्पी लहरी। बॉलीवुड के इस सुपरहिट गाने को उस दौर में स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) के साथ मोहम्मद अजीज स्वरबद्ध किया था। मोहम्मद अजीज (Mohammad Aziz old song) की खूबसूरत आवाज का जलवा 2025 में भी बरकरार है। 

बॉलीवुड का ये गाना 90 के दशक की युवा अभिनेत्री श्रीदेवी और उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना पर फिल्माया गया था। 1991 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘फरिश्ते’ में अभिनेत्री श्रीदेवी और अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इंटरनेट के  इस दौर में ये गाना एक बार फिर तरो-ताज़ा हो गया है। इस गानेको यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है। यह रोमांटिक पुराना हिंदी गाना आज के युवाओं का फेवरेट होता जा रहा है। 

34 साल पुराना यह हिंदी गाना आज भी युवाओं के दिलों में जगा देता है प्यार मोहब्बत की अलख 

बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना और श्रीदेवी पर फिल्माया गया 34 साल पुराना हिंदी गाना (Old Hindi song) ‘तेरे बिना जग’ आज भी युवाओं के दिलों में प्यार मोहब्बत वाली अलख जगा देता है। यह खूबसूरत रोमांटिक हिंदी गाना (Old Romantic Hindi song) युवाओं के लिए प्यार-मोहब्बत वाली रील बनाने हेतु भी एकदम सटीक बैठता है। 

34 साल पुरानी इस रोमांटिक गाने में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। “शेमारू” यूट्यूब चैनल पर इस गाने (Hindi song) को 37 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 96 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। 

विनोद खन्ना और श्रीदेवी का दिखाई दिया था दिल को छू लेने वाला अंदाज 

90 के दशक के सुपरहिट हिंदी गाने (90’s Superhit Hindi Song) में विनोद खन्ना के साथ श्रीदेवी का दिल को छू लेने वाला अंदाज दिखाई दिया था। 34 साल पुरानी इस गाने में श्रीदेवी की खूबसूरती देखते ही बन रही है। बता दें कि 90 के दशक में श्रीदेवी (Sridevi) की खूबसूरती का एक अलग ही रूतबा था। 

उस दौर में हर समय करोड़ों लोग श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। बॉलीवुड को 80 और 90 (80’s 90’s Hindi Song) के दशक में श्रीदेवी ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में और हिंदी गाने दिए हैं। श्रीदेवी को फिल्माए गए पुराने हिंदी गानों  (Old Hindi song) को आज भी हिंदी संगीत को पसंद करने वाले करोड़ों लोगों द्वारा देखा जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *