Team India ने पर्थ टेस्ट मैच से पहले खेला अभ्यास मैच, बुमराह की घातक स्विंग से सब परेशान, विराट-किशन का भी दिखा कमाल

Saroj Kanwar
2 Min Read

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी को तेज कर दी है। टीम इंडिया और इंडिया A के बीच पर्थ टेस्ट मैच से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच खेला गया। जहां पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीँ कुछ प्लेयर्स पूरी तरह से फैल भी हो गए। जसप्रीत बुमराह ने अपने घातक गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा परेशान किया।

बल्ले से मैच में अहम योगदान नहीं दे सके

पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले जब टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने उत्तरी तो पहले दिन यशस्वी जायसवाल और रितुराज गायकवाड़ के नाम रहा । दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़कर खुद को साबित किया। वही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्ले से मैच में अहम योगदान नहीं दे सके।

हालांकि फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने स्विंग गेंदबाजी से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी से से देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने भी अपनी गेंदबाजी से बड़ा प्रभाव डालकर दिखाया। बल्लेबाजों ने हालांकि टीम को बहुत ज्यादा निराश किया है।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से लेग स्पिन भी कराई थी

कोहली ने जब सिराज की स्विंग पर शानदार कैच पकड़ा तो पूरी टीम जशन मनाती दिखी हेड कोच गौतम गंभीर हमेशा परिवर्तन करने के लिए जाने जाते हैं। जिसके कारण ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से लेग स्पिन भी कराई थी। हालांकि यशस्वी जायसवाल की गेंद ईशान किशन ने जमकर अटैक किया था वही सरफराज ने भी जायसवाल के खिलाफ जमकर रनबनाया।
शुभमन गिल और केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। जिसके कारण ही अब Team India बहुत ज्यादा परेशान नजर आ रही है। इस बीच अभिमन्यु ईश्वरन के भी बल्ले से रन नहीं बने हैं। ऐसे में टीम इंडिया अभी तक यशस्वी जायसवाल के जोड़ीदार की तलाश कर रही है। जोकि साईं सुदर्शन भी अब बन सकते हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *