1 फरवरी 2025 से मुंबई और आसपास के इलाकों में ऑटो रिक्शा और काली पीली टैक्सी के किराये बढ़ोतरी की घोषणा की गई। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने इस बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। नई डरे लागू होने से आम जनता के ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाएगी। इससे पहले अक्टूबर 2022 में किराया की बढ़तरी की गई थी।
कितना होगा नया किराया
नए किराये के लिए शुरूआती 1.5 किलोमीटर औटो और टैक्सी का बेसिक किराया बढ़ा दिया गया।
ऑटो रिक्शा -23 रुपए की जगह 26 रुपए देने होंगे।
काली पिली टैक्सी -28 रुपए की जगह ₹30 चुकाने होंगे।
ब्लू एंड सिल्वर AC कूल लैब – 40 रुपए की जगह 48 रुपए देने होंगे।
यह किराया तब से लागू होगा जब ऑटो टैक्सी की मीटर को नई डरो के हिसाब कैलिब्रेट किया जाएगा ।
किराया बढ़ाने के पीछे की वजह
परिवहन के अधिकारियों का कहना है की यह कदम BEST और नवी मुंबई की AC बस सेवाओं के कारण उठाया गया है इन बसों का न्यूनतम किराया क्रमशः 6 और ₹10 है जिससे ऑटो टैक्सी चालकों के प्रतिस्पर्धा के कारण नुकसान हो रहा था।
महंगाई और लागत बढ़ना
टैक्सी ऑटो चालकों के लिए ईंधन ,मेंटेनेंस और अन्य खर्चो में बढ़ोतरी हुयी है। इसे देखते हुए किराए बढ़ाने का फैसला लिया गया है ताकि चालकों को वित्तीय सहायक मिल सके।
यात्रियों के लिए सुविधा की नई योजनाएं
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए MMRTA 3 (आरे से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) पहले चरण के 5 स्टेशनों के बाहर सात नए ऑटो स्टैंड बनाने की घोषणा की है।
यात्रियों पर होगा असर
यह बढ़ोतरी उन यात्रियों के लिए झटका साबित होगी जो रोजाना ऑटो और टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं. बढ़ा हुआ किराया उनकी मासिक यात्रा लागत को बढ़ा सकता है।