अगर आप नई 4X4 SUV खरीदना चाहते है, तो ये जानकारी आपके लिए है बहुत फायदे की साबित हो सकती है। महिंद्रा, टाटा, टोयोटा, MG और Jeep जैसी बड़ी कंपनियां अगले कुछ महीनो में धमाकेदार लॉन्च करने वाली हैं। आइए, जानते हैं इनके संभावित और पुष्टि किए गए लॉन्च की डिटेल:
1. Mahindra Thar Roxx 4X4
महिंद्रा का Thar Roxx 4X4 जल्द ही मार्केट में आने वाला है। इसमें 2.2L चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन मिलेगा। टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी और बुकिंग 3 अक्टूबर से।
2 . Tata Harrier EV
टाटा ने हाल ही में Curvv EV लॉन्च किया था, और अब 2025 की शुरुआत में Harrier EV भी आ रही हैं। इस गाड़ी में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम होगा, जिससे ये ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम में काम करेंगे।
3 .Sierra EV
टाटा अपनी दूसरी लांच ले कर आ रहे है Sierra EV . ये फोर व्हीलर भी ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम होगा, जिससे ये ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम में काम करेंगे। इसकी लांच डेट भी 2025 बताई जा रहे है
4.Toyota Fortuner MHEV
टोयोटा का Fortuner माइल्ड-हाइब्रिड पहले से ही कई इंटरनेशनल मार्केट्स में चल रहा है। इसमें GD डीजल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर और एक छोटा बैटरी पैक होगा, जो एक्सेलेरेशन को बढ़ाएगा और फ्यूल खपत और एमिशन्स को कम करेगा।
5.Toyota FJ Cruiser
टोयोटा का लैंड क्रूजर FJ नवंबर में थाईलैंड में लॉन्च होने वाला है । यह Hilux Champ के साथ IMV 0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और Fortuner का एक कॉम्पैक्ट वर्जन रहेगा, जिससे इसकी ऑफ-रोड क्षमता बेहतरीन होगी।
6.MG Gloster Facelift
MG ग्लोस्टर का फेसलिफ्टेड वर्जन इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। इसमें विजुअल अपग्रेड्स और नए फीचर्स के साथ एन्हांसड इंटीरियर मिलेगा।
7.Updated Jeep Compass
Jeep कंपास के मिड-लाइफ अपडेट्स इस फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होंगे। इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट्स जरूर मिल सकते हैं।
8.Meridian
Meridian के अपडेट्स आने वाले फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकते है, इस गाड़ी के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट्स जरूर मिल सकते हैं।