शनिवार से मेजबान श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज शुरू हो रही है और इसके तहत T20 मैच खेले जाएंगे। दोनों ही सीरीज में तीन-तीन मैच खेले जाएंगे जिन्हें लेकर करोड़ों फैंस क्रिकेट फैंस में बहुत ही ज्यादा उत्साह है ,एक बड़ी वजह यह भी है की सीरीज में टीम नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर।
दोनों ही फॉर्मेट में टीम में जगह बनाने में सफल रहे
अब जबकि सीरीज शुरू ही होने को है तो एक बड़ा खुलासा टीम चयन को हुआ है। भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिन पहले ही हुआ था और इस टीम में कुछ दावेदार चूक गए थे कुछ तो कुछ ऐसे भी चयन भी रहे जिन्हें करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया था । जहां कई दावेदार खिलाड़ियों की टीम में जगह नहीं मिली वहीं पिछले 1 साल से घरेलू क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन करने वाले रियान पराग को दोनों ही फॉर्मेट में टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
शुरुआत में पराग का चयन बीसीसीआई की लॉन्ग टर्म पॉलिसी लॉंग-टर्म पॉलिसी। लेकिन एक खबर के अनुसार ,एक अलग ही वजह सामने आ रही है। दरअसल कप्तान सूर्यकुमार टीम ने भविष्य के बड़े स्टार और लेफ्ट टीम बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में चाहते थे लेकिन तिलक के चोटिल होने के कारण पराग वरदान बन गया हालांकि सिलेक्टर्स पराग ऑलराउंड प्रदर्शन और बढ़ी खेल की समझ से खासे प्रभावित था। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा ,पराग बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और कई पहलुओं से उन्होंने अपने रवैया में खास सुधार किया है।