Sukanya Samriddhi Yojana: महीने के 1000, 1500, 2000 रुपये जमा करने पर कितना मिलता हैं

Saroj Kanwar
2 Min Read

यदि आप केंद्र सरकार की सरकारी स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जाना जाता है। यदि आप इस स्कीम के हर महीने में के ₹100 ₹1500 ₹2000 जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा जानेंगे। सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की तरफ से निकाली गयी एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसमें भारत के हर गरीब अमीर से लेकर दिहाड़ी मजदूर करने वाले तमाम व्यक्ति अपने अधिकतम 10 साल की बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि का अकाउंट खोलकर निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट पोस्ट ऑफिस बैंक में खोला जाता है

सुकन्या समृद्धि अकाउंट पोस्ट ऑफिस बैंक में खोला जाता है। हालांकि ध्यान रहे कि आप एसबीआई पीएनबी बैंक के अलावा अन्य अधिकृत बैंकों में भी सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे केवल आप अपने जन्म से लेकर 10 साल तक की बच्ची के नाम में करवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि स्कीम में 8.2% का ब्याज दर मिलता है और चक्रवर्धी ब्याज दर मिलता है। इसी वजह से सुकन्या समृद्धि में जमा करने के बाद लाखों रुपए ब्याज से प्रॉफिट हो जाती है।

वर्तमान में करोड़ों लोग स्किम में अपनी बेटियों के नाम पर पैसे जमा कर रहे हैं। ध्यान दीजिए यदि आप हर महीने सुकन्या समृद्धि स्कीम में अपनी बेटी के नाम पर1000 , 1500 , 2000 रूपये जमा करते हैं तो पूरी कैलकुलेशन यहां पर देख सकते हैं।

हर माह जमा (15 साल)आपका टोटल जमा पैसाब्याज (8.2)मैच्योरिटी अमाउन्ट
1000 रुपये1,80,0003,74,2065,54,206
1500 रुपये2,70,0005,61,3098,31,309
2000 रुपये3,60,0007,48,41211,08,412


अकाउंट खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट


बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
माता – पिता का आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
पपोर्ट साइज फोटो
निवास प्रमाण पत्र

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *