जिंबॉब्वे 2012 भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमण गिल नई इतिहास रच दिया है। दरअसल मेजबान टीम के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए गिल जबरदस्त लय में नजर आए। उन्होंने ब्लू टीम के लिए 49 गेंदों का सामना करते हुए134.69 की स्ट्राइक रेट से 67 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
हालाँकि गिल ने उनका ये रेकॉर्ड तोड़ दिया
इसके साथ ही टीम इंडिया की तरफ से T20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे युवा कप्तान बन गए। गिल से पहले यह खास उपलब्धि विराट कोहली के नाम दर्ज की थी।विराट कोहली जब में 28 साल और 305 दिन के थे तब उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 2017 में श्रीलंका के खिलाफअर्धशतक बनाया था। हालाँकि गिल ने उनका ये रेकॉर्ड तोड़ दिया।
उस दौरान उनकी उम्र केवल 23 साल और 198 दिन थी
युवा बल्लेबाज 24 साल और 305 दिन की उम्र में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए उसे जिंबॉब्वे के खिलाफ अर्धशतक जमाया। पहले स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम आता है। रैना ने 2010 में जिंबॉब्वे के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करते 50 रन बनाये थे। खास बात यह थी कि उस दौरान उनकी उम्र केवल 23 साल और 198 दिन थी।