देश में बैंक फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसे देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक अहम अलर्ट जारी किया है। बैंक ने बताया की यह दोनों साइबर अपराधी एसबीआई के नाम से फर्जी मैसेज भेज कर लोगों की ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप एसबीआई ग्राहक है तो इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के सतर्क रहें ।
ऐसे बना रहे है फर्जी कॉल्स से ठगी का शिकार
हाल ही में कई खाता आधारधारको ने शिकायत की है की उन्हें फर्जी मैसेज और ईमेल मिल रहे हैं जिसमें उन्हें उनके खाते से जुड़े रिवॉर्ड पॉइंट को बनाने का लालच दिया जा रहा है। इस मैसेज में दावा किया जाता है की ग्राहकों को 9980 रुपए तक का रिवॉर्ड पॉइंट मिला है जिसे किसी लिंक पर क्लिक करके या एपीके फाइल डाउनलोड करने की हासिल किया जा सकता है। साइबर ठग लोगों को इस लिंक या एपीके फाइल पर क्लिक करने के लिए मजबूर करते हैं। अगर कोई ग्राहक ऐसा करता है तो उसका बैंकिंग डाटा चोरी हो जाता है उसके खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं।
कैसे फैलाई जा रही है ये ठगी
फर्जी मैसेज और ईमेल – जाल साज एसबीआई के नाम से ग्राहकों को SMS और ईमेल भेज रहे हैं।
व्हाट्सएप स्कैम – कई ग्राहकों को व्हाट्सएप पर भी ऐसे मैसेज मिल रहे हैं जो सनदिंग्ध लिंक है।
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज -फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ऐसे फर्जी मैसेज मिल रही हैं ।
SBI और सरकार की चेतावनी –
एसबीआई ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट किया कि वह अपनी ग्राहकों का एसएमएस ,ईमेल या व्हाट्सएप की जगह अभी भी कोई लिंक नहीं भेजते हैं । बैंक में स्पष्ट किया है की अगर किसी ग्राहक को ऐसा मैसेज मिलता है तो पूरी तरह से फर्जी है। इसके अलावा सरकार की संस्थाकी संस्था पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इस मैसेज को फर्जी बताया है। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को चेतावनी दी है की वह किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी संदिग्ध एपीके फाइल डाउनलोड ना करें।
अगर आपको ऐसे मेसेज मिले तो क्याकरे
किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें -अगर आपको कोई संदेश लिंक मिले तो उसे खोलने से बचे।।
एपीके फाइल डाउनलोड ना करें -एसबीआई या कोई भी दूसरा बैंक आपसे एपीके फाइल इंस्टॉल करने के लिए नहीं कहता है।
फर्जी कॉल से बचे – अगर ई एसबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं आपसे ओटीपी बैंकिंग डिटेल मांगता है तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दे।
SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए -किसी भी आप ऑफर या रिवॉर्ड की जानकारी के लिए सीधे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या कस्टमर केयर से संपर्क करें।
साइबर सेल या बैंक से शिकायत करें – अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिले तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर शिकायत करें या बैंक को सूचित करें।