सावन के महीने में शिव भक्त महादेव के नाम का व्रत करने की भक्ति में लीन रहते हैं। ऐसा कहते हैं कि सावन के महीने में जो भी भक्त सच्ची भक्ति से महादेव की आराधना करता है उसकी सभी कष्ट ,बाधाएं और परेशानियां दूर होती है। इसे अति पावन मास में शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। अगर आप भी सावन में देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सावन में शिवलिंग पर आप कुछ चीजे चढ़ा सकते हैं। यहां जानते हैं सावन में शिवलिंग पर क्या-क्या चीज चढ़ानी चाहिए।
सावन में शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए
बेलपत्र
अगर आप किसी तरह की मुश्किल का सामना कर रहे हैं और समस्या से छुटकारा पाने के लिए सावन सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना पत्र चढ़ाई इसके बाद शिवजी सुख समृद्धि में वृद्धि प्रार्थना करें ऐसा करने से सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती है।
चंदन
शिव पुराण के अनुसार ,शिवलिंग में जलधारा की जगह को अशोक सुंदरी का स्थान कहा जाता है। शिवलिंग की जगह वाले स्थान पर अपने रोग वाले स्थान पर लगा ले और इसके बाद हाथों को धो ले ।अब अशोक सुंदरी पर चंदन लगाए। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी बीमारी से निजात मिलती है।
चावल
अगर आप बढ़ाते हुए कर्ज से परेशान हो गए है तो सोमवार के दिन शिव मंदिर या फिर घर पर ही महादेव की विधि विधान से पूजा करें और जल में चावल मिलाकर शिवलिंग परचढ़ाये मान्यता है की शिवलिंग पर चावल मिला हुआ जल अर्पित करने से कर्ज की समस्या दूर होती है।
गंगाजल
सोमवार के दिन मनचाही वर की प्राप्ति के लिए किये गए उपाय बेहद फलदायी होती है । अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से मनचाहे बल की प्राप्ति होती है।
केसर
सोमवार के दिन सुबह स्नान कर सूर्यदेव को जल अर्पित करे। इसके बाद सूर्यदेव पर जल अर्पित करे। इसके दौरान सच्चे मन से ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें। मान्यता है की इससे व्यक्ति के कार्यो में सफलता मिलेगी।