T20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के कोच मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि राहुल पद पर बने रहे और वो उनको मनाने का प्रयास भी किया। रोहित ने गुरुवार को होने वाले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा , द्रविड़ मेरे पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान थे। हमने उनको पहले खेलते देखा । वह हम सबके लिए बहुत बड़े रोल मॉडल है उन्होंने सालों तक टीम के लिए बहुत कुछ किया है ।
हमने उनके साथ लगभग सभी मेजर टूर्नामेंट जीते हैं
जब वह कोच के तौर पर तो उन्हें देखा हमने उनके साथ लगभग सभी मेजर टूर्नामेंट जीते हैं। वह पहले व्यक्ति है ,जिन्होंने कहा कि यह हमें करना है यह टीम के लिए जरूरी है। मैंने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें कोच पर बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन उनकी कुछ प्राथमिकताएं हैं । मैं उनको जाते हुए नहीं देख पाऊंगा। आयरलैंड के विरुद्ध को लेकर कहा ,इसी पिच पर बल्लेबाजी को चैलेंज को लेकर उन्होंने कहा ह,मारा फोकस बल्लेबाजी। गेंदबाजी ,क्षेत्ररक्षण पर है ना की विपक्षी टीम क्या कर रही है उस पर है। जब आप अलग परिस्थितो बल्लेबाजी करते तो आपस में बात करना और बाहर से संदेश भेजना महत्वपूर्ण हो जाता है।
इस तरह की परिस्थितियों में खास तौर पर बड़े कारण के लिए जरूरी है
हमने इस पर काफी बात की है। यह इस तरह की परिस्थितियों में खास तौर पर बड़े कारण के लिए जरूरी है। दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच के दौरान भी धीमी पिच को लेकर उन्होंने कहा कि , मैं वह मैच नहीं देखा। मेरा परिवार आ रहा था तो मैं उसमें बिजी था । जहां तक पिच की बात है तो स्टेडियम में चार-पांच पिच का स्क्वायर है हमें नहीं पता कि हम किस- पिच पर खेलेंगे। इस तरह की पिच बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी महत्वपूर्ण होती है।