रोहित शर्मा ने की रिटायरमेंट की घोषणा लेकिन कौन होगा टीम का अगला कप्तान

Saroj Kanwar
2 Min Read

आखिरकार रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम के सामने एक चुनौती भी आ खड़ी ह्युई है। इसमें कोई दो राय नहीं एक रोहित शर्मा दुनिया की बेहतरीन कप्तानों में से एक है। उन्होंने T20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया तो पूरी संभावना है कि भारतीय टीम के अगले कप्तान हार्दिक पांड्या बन सकते हैं।

गुजरात टाइटंस की टीम को 2022 में चैंपियन बना चुके हैं

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने खुद को साबित हुई है । रोहित की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की वह लगातार अगुआई भी करते हैं । इस दौरान टीम का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। हार्दिक पांड्या ने कप्तानी का अंदाज इसी बात से लगा सकते हैं कि वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम को 2022 में चैंपियन बना चुके हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा

इसके अलावा जीटी ने 2023 में उनकी देखरेख में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालाँकि फाइनल मुकाबले में ख़िताब हथियाने में चूक गए। लीग क्रिकेट में उनकी सफलता इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन को देखते हुए पूरी संभावना नजर आ रही है की ब्लू टीम के लिए 2026 में एक बार फिर चैंपियन बना सकते हैं। T20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में कुल आठ मुकाबले में 144 रन बनाने में कामयाब रही। खास बात ये रही की बल्लेबाजी के दौरान टूर्नामेंट में वो 3 बार नाबाद रहे। उन्होंने 8 पारियों में 11 सफलता प्राप्त की।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *