Rohit Sharma and Rishabh Pant – मैच छोड़ बीच मैदान में पतंग उड़ाने लगे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत

Swati tanwar
1 Min Read

आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। मैच के दौरान एक बेहद ही दिलचस्प वाक्या देखने को मिला है। रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद थे, तभी अचानक से एक पतंग मैदान में आ गई। इससे रोहित शर्मा थोड़े उलझन में नजर आए, लेकिन ऋषभ पंत ने रोहित से पतंग के धागे को लेते हुए कुछ देर तक उड़ाया भी जिसकी वजह से खेल भी कुछ पल के लिए रुका रहा।

अरुण जेटली स्टेडियम में पंत का जलवा

ऋषभ पंत अपनी टीम के लिए अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 152.63 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के लगे । ऋषभ पंत आखिरी पलों में तेजी से रन बटोरने के चक्कर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/ipl-2024-know-how-can-rcb-still-qualify-for-playoffs-after-1-run-loss-against-kkr/

दिल्ली में खामोश रहा रोहित का बल्ला

रोहित शर्मा ने 8 गेंदों का सामना किया। रोहित को तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शाई होप के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *