हल्दी एक ऐसा ही प्राकृतिक मसाला है जिसके इस्तेमाल से झुर्रियां ठीक होती है। चमकदार स्किन कोण नहीं चाहता लेकिन दाग-धब्बे सुंदरता में बाधक हैं। फिर चाहे वह धूप की वजह से टेनिंग हो या पुराने चोट के निशान। कुछ दाग धब्बे काफी जिद्दी होते हैं और यह कई कोशिशे करने के बाद भी नहीं जाते। आज हम आपको बताते हैं हल्दी का किस तरह से इस्तेमाल करके आप अपने दाग धब्बों छुटकारा पा सकते हैं।
हल्दी और शहद का पेस्ट
हल्दी का पेस्ट को बनाने के लिए शहद और हल्दी में थोड़ी सी बूंद गुलाब जल की मिला दे। फिर पेस्ट को अपने गर्दन पर चेहरे पर लगाए ये पेस्ट झुर्रिया हटाता है और इसलिए इसको हफ्ते में दो बार लगाए।
हल्दी चंदन और दूध
एक कटोरी में हल्दी ,चंदन और दूध की कुछ बुँदे मिलाकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाया और दो से तीन मिनट तक के लिए मसाज करें। पेस्ट को 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखे फिर ठंडे पानी से धो लें।
हल्दी और दही स्क्रब
यह स्क्रब सन टैन और त्वचा की सफाई अच्छे से करता है। इसको बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी पाउडर एक चम्मच दही में मिला ले इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए और फिर ठंडे पानी से धोले। हल्दी त्वचा की सफाई करती और दही नमि पहुंचाता है।
हल्दी और आटा
हल्दी को आटे के साथ मिलाये। उसमे कुछ बूंदें शहद और दूध की डालें। इसका पेस्ट बनाएं अपने चेहरे पर लगाए। इस पोस्ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को साबुन से धो लें और फिर 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखे और फिर गर्म पानी से धो लें। हल्दी पेस्ट को लगाने से सन टेनिंग भी गायब हो जाती है।