रिलायंस पावर के स्टोक्स ने मारा जबरदस्त उछाल ,4 दिन में ही कमा डाला इतना मुनाफा ,इन्वेस्ट से करने के लिए पढ़े ये जानकारी

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारत में एनर्जी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में इस सेक्टर में गई छोटी कंपनियों उभर कर आ रही ह। ऐसी हीएक कंपनी रिलायंस पावर से देश की सबसे पुरानी एनर्जी प्रोड्यूसर में से एक है । हाल के सालों में आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद कंपनी ने पिछले कुछ महीना में शानदार कमबैक किया है जिससे इसके शेयर की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है।

लायंस पावर के पास 6000 मेगावाट से ज्यादा जेनरेशन एसेंट है

रिलायंस पावर एक एनर्जी प्रोड्यूजिंग कंपनी है जो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर एनर्जी प्रोडक्शन डेवलपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और ऑपरेशन में बिजनेस करती है। कंपनी हाइड्रोइलेक्ट्रिक विंड और सोलर एनर्जी से रिलेटेड प्रोजेक्ट पर काम करती है। रिलायंस पावर के पास 6000 मेगावाट से ज्यादा जेनरेशन एसेंट है। कंपनी आज के समय अंडर कंस्ट्रक्शन 3 कोल्ड बेस्ट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और 12 विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का ऑपरेशन करते हैं । इनमें से 6 प्रोजेक्ट्स अरुणाचल प्रदेश में, 5 हिमाचल प्रदेश में और 1 उत्तराखंड में हैं। कंपनी का मार्केट के ₹11,926 करोड़ है और इसका करंट स्टॉक प्राइस ₹29.69 है 52-वीक रेंज ₹15.55 – ₹34.45 के बीच है।

ग्रोथ के कारण इसके स्टॉक की कीमतों में काफी ग्रोथ हुई है

कंपनी के बिजनेस में लगातार ग्रोथ के कारण इसके स्टॉक की कीमतों में काफी ग्रोथ हुई है। पिछले 5 दिनों में रिलायंस पावर के स्टॉक में 7 पॉइंट 61% तक का इंक्रीमेंट हुआ है। 19 जुलाई में इसका स्टॉक 27.69 पर ट्रेंड कर रहा था और तब से यह 29 पॉइंट 69 पर चढ़ गया है। आज के ट्रेंड में और भी गेन देखा गया है यह स्टॉक 28 पॉइंट 89 पर ओपन हुआ है और कुछ ही देर में देर के बाद 29 पॉइंट 10 पर पहुंच गया और लास्ट में 29 पॉइंट 69 पर क्लोज हुआ था जो सिर्फ एक दिन में 4 पॉइंट 99% की ग्रोथ दर्शाता है।

सेल से प्राप्त इनकम का उपयोग कंपनी के लॉन्ग की पेमेंट करने के लिए किया गया

हाल ही में रिलायंस पावर ने अनाउंस किया था कि वह डेब्ट- फ्री हो गई है । कंपनी ने ज्यादा डिटेल्स प्राइवेट करवाती हुई उसने कई क्रेडिटर को दिए गए 800 करोड़ का लोन चुका दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अरुणाचल प्रदेश में अपनी प्रोपोसड 1,200 मेगावाट की पनबी बिजली प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट को टीएचडीसी को 128 करोड़ में बेच दिया। इससे पहले मार्च 2024 में कंपनी ने महाराष्ट्र के पास में अपनी 45 मेगावाट की ऑनगोइंग विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को JSW रिन्यूएबल एनर्जी को ₹132 करोड़ में बेच दिया था। इन सेल से प्राप्त इनकम का उपयोग कंपनी के लॉन्ग की पेमेंट करने के लिए किया गया।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *