RBI ने Banking फ्रॉड पर जारी करि चेतावनी. भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को समय-समय पर बैंकिंग से रिलेटेड जरूरी जानकारी मुहैया कराता रहता है ताकि उनका बैंक खाता सुरक्षित रहे. इसी के तहत देश कई छोटे-बड़े अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया गया है. इस विज्ञापन का उद्देश्य देश के लोगों के खाते को सुरक्षित रखना है.
इस विज्ञापन की टैग लाइन कहती है. मत बनिए मनी फ्यूल!, इसमे कहा गया है कि मनी फ्यूल के रुप में काम करना अपराध है.मनी फ्यूल वो शख्स होता है जो किसी अन्य की ओर से अवैध रूप से अर्जित धन का लेन-देन करता है. इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आरबीआई ने विज्ञापन में बताया है कि कैसे मनी फ्यूल के जरिये आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.
इस कैपेंन के तहत RBI और राष्ट्रीय साइबर पोर्टल ने एक मुहिम चलाई हुई है. इसके जरिए RBI उन लोगों को आगाह करना चाहता है जो बिना सोचे समझे अपने अकाउंट में किसी का भी पैसा मंगवा लेते है और फिर ठगी का शिकार बन जाते हैं.
क्या है मनी फ्यूल
मनी फ्यूल वो शख्स को बोलै जाता है जो किसी अन्य की ओर से अवैध रुप से अर्जित धन का लेन-देन या ट्रांसफर करता है. इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए आरबीआई ने विज्ञापन में बताया है कि कैसे लोग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आपके साथ धोखाधड़ी कर जाते है. इस विज्ञापन के जरिए लोगों को बताया गया है कि दूसरो के धन के आवागमन के लिए अपने खाते के संचालन की अनुमति कभी नहीं देनी चाहिए.
हो सकती है जेल
RBI ने इस विज्ञापन में साफ किया गया है कि अगर आपके बैंक खाते के माध्यम से किसी दूसरे का धन प्राप्त करने या उसे आगे भेजने का प्रस्ताव आपको जेल पहुंचा सकता है. रिजर्व बैंक ने देश के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने खाते का विवरण न दें जिसे आप जानते न हों. अगर आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी होती है तो आप ऐसे मामले की रिपोर्ट अपने बैंक या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल या साइबर हेल्पलाइन नबंर 1930 पर जल्द से जल्द करे. भारतीय रिजर्व बैंक देश के बैंकिंग सिस्टम में फ्रॉड कम हो सकेइसलिए बैंक ग्राहकों को समय समय पर आगाह करती रहती है.