रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम पहले दिन 7 विकेट पर 302 रन बना पाई। जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद है। रूट का टेस्ट में यह 31वां शतक है। पहली बार इस टेस्ट सीरीज में रूट क्रीज पर जमकर खेलते नजर आए हैं। इस टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है । टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बॉल बॉय ले रहा था उबासी
आखिरी सत्र के दौरान जब हार्टले और रूट बल्लेबाजी कर रहे थे तो कैमरा मैन ने बॉल बॉय को स्क्रीन पर दिखाया जो उबासी लेते हुए नजर आ रहा था। शख्स को देखकर कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने जिस अंदाज में कमेंट्री की उसने फैन्स का दिल जीत लिया। शास्त्री ने कहा- “या या..या.. उठ जाओ लड़के, पानी पिओ और इस मज़ेदार टेस्ट मैच को देखो”। उबासी लेते हुए शख्स और शास्त्री की कमेंट्री सुनकर फैन्स खुश हो गए। सोशल मीडिया पर फैन्स इसे मीम्स की तरह ले रहे हैं।
आकाशदीप ने किया डेब्यू
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की ओर से आकाशदीप ने डेब्यू किया। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में गजब की गेंदबाजी की। पहले दिन आकाश दीप ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा अश्विन और जडेजा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे हैं।