Rajasthan weahter update: अगले 24 घंटे में इन 3 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

bollywoodremind.com
2 Min Read

Rajasthan weahter update:-राजस्‍थान में मानसून की बारिश का दौर आने वाले अगले 24 घंटे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान जोधपुर, अजमेर व बीकानेर (दक्षिणी भाग) संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।

इधर, पुरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बहुत ज्यादा प्रभावित होने के साथ ही कई जिलों में जलभराव हो गया है और कई बांध ओवरफ्लो हो गए है। कई जगह पर मुख्य रास्तों से गांवों का संपर्क टूटने से लोगो को परेशानी हो रही हैं। हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन से बारिश हो रही हैै। जिसके चलते कई नदियां उफान पर हैं। कोटा में बीते 24 घंटे में 14.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिले के खातौली क्षेत्र में चंबल नदी में पानी की आपूर्ति पूरी हो गई है।

इसी तरह बूंदी में भी अच्छी बारिश हुई है । बीते 24 घंटे में हिंडोली क्षेत्र में 220 एमएम बारिश दर्ज हुई। बूंदी में 106, तालेड़ा में 15, केशवरायपाटन में 82, इंद्रगढ़ में 7, नैनवां में 48 व रायथल में 26 एमएम बारिश हुई है । बारां के भंवरगढ़ में बीते 24 घंटे में 165 एमएम बारिश दर्ज की गई है । सीकर में बीते 48 घंटों के दौरान दो इंच से ज्यादा बारिश रेकार्ड हुई है । अति भारी बारिश होने से किसानों में चिंता बढ़ती जा रही है। बीकानेर के कोलायत में 172 एमएम बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 54.9, पिलानी में 47.2, भीलवाड़ा में 101, जैसलमेर में 27.7, फलौदी में 96.4, बारां में 61, करौली में 24.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *