Rainy Season: बारिश के मौसम में पशुओं को हो जाता है खुरों के रोग, ऐसे करें देसी इलाज

Saroj Kanwar
2 Min Read

cow leg disease treatment : बारिश में मौसम में हर जगह नमी हो जाती है. जिससे कई तरह की बीमारियां हो सकती है. बारिश के मौसम में पशुओं में कई तरह ही बीमारियां पनपने लगती है. बहुत से पशुओं को खुर रोग हो जाता है.

इसमें पशुओं के खुर गलने लग जाते है. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय के बारे में बता रहे है इससे बीमारियों को ठीक करने में मदद मिलती है. बारिश के मौसम में हर जगह कीचड़ होने से पशुओं के खुर में गीलेपन के कारण उन्हें परेशानी होने लगती है.

लगातार नमी और गंदगी होने से पशुओं खुरों में सड़न शुरू हो जाती है. इसे आम भाषा में खुर गलना भी कहते है. पशुओं को हमेशा सूखी जगह पर बांधे और उनके खुरों पर चूने का छिड़काव करें.

जिससे खुर सूख जाता है और जीवाणु खत्म हो जाते है. अगर पशुओं के खुर में संक्रमण फैल रहा है तो आप नीम के पत्ते को उबालकर खुर में डालने से संक्रमण खत्म हो जाता है.

अगर पशुओं के खुरों में किसी तरह का घाव है तो आप गुनगुने पानी में नमक मिलाकर घाव को धोने से घाव जल्दी भर जाता है. इससे सड़न की बदबू भी कम हो जाती है. इसके अलावा, आप सरसों के तेल में कपूर मिलाकर खुरों पर लगाने से खुर मजबूत होती है. 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *