भारतीय टीम बुधवार को t20 विश्व कप में आयरलैंड के विरुद्ध अपना पहला मुकाबला खेलेगी। मुकाबले को लेकर टीम का क्या संयोजन रहेगा , ओपनिंग कौन करेगा। इसको लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अभप पत्ते नहीं खोलना चाहते हैं। सोमवार को भारतीय टीम अभ्यास करने पहुंची तो राहुल बस इस बारे में प्र्शन्न किया गया तो उन्होंने कहा कि हम रणनीति के बारे में ज्यादा नहीं बताना चाहते ।
,यशस्वी जायसवाल है और विराट ने भी आईपीएल में ओपनिंग की है
लेकिन हमारे पास रोहित ,यशस्वी जायसवाल है और विराट ने भी आईपीएल में ओपनिंग की है सब कुछ हमारे कार्ड में है। हमारे 10 खिलाड़ी तय है जिनको खेलना है। अमेरिका में विश्व कप होने पर उन्होंने कहा कि नए देश में विश्व कप होना काफी एक्साइटेड है। यहां चीज काफी अलग-अलग है। यह बड़ा आश्चर्यजनक है कि हम पब्लिक पार्क में अभ्यास कर रहे हैं। मालूम हो कि भारत सहित सभीटीम न्यूयार्क के केंटीगे पार्क में अभ्यास कर रही हैं। ये नसाउ काउंटी की पब्लिक पार्क है जहां पर आईसीसी ने अभ्यास के लिए छह ड्रॉ इन पिच लगाई है। यहां पर जो मैच होने है वह भीआइजनहवर पार्क में बने अस्थायी स्टेडियम में हो रहे हैं।
कोच के तौर पर अपने आखिरी टूर्नामेंट के बारे में कहा की हर मैच महत्वपूर्ण होता है
कोच के तौर पर अपने आखिरी टूर्नामेंट के बारे में कहा की हर मैच महत्वपूर्ण होता है। भारत की कोचिंग करना बहुत अच्छा लगा आगे के कार्यक्रम देखते मैंने इस बार कोच के लिए अप्लाई नहीं करने का फैसला किया । पिच को लेकर उन्होंने कहा कि जब हमने पहले कुछ दिन अभ्यास किया तो कुछ अलग था तीसरे अभ्यास सत्र में अभ्यास पिच कुछ अच्छी हो गई थी। उन्होंने कहा की दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का मैच हमने नहीं देखा लेकिन पता चला कि स्कोर काफी लो रहा। हो सकता है कि इस महीने में 140 150 का स्कोर ठीक रहे हमें विकेट को लेकर कोई शिकायत नहीं करेंगे।
परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा
हमें यह भी नहीं समझते कि हमें एक जैसी विकेट मिलेगा। हम उसके हिसाब से खुद को ढालना हो सकता है कि आईपीएल की तरह बड़ा स्कोर देखने को ना मिले । लेकिन हम अपने लड़कों से कहेंगे पहले सोचकर ना जाए की हमें ऐसा खेलना है। परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा।
हिंदी बोलने पर खिलखिला कर हंस दिए और वेल्डन राहुल बोला
द्रविड़ ने कहा कि हम आयरलैंड को कम नहीं आंक रहे हैं हाल ही में आए। हाल ही में आयरिश टीम ने पाकिस्तान को हराया। वह काफी T20 क्रिकेट खेलते हैं कि यह एक ऐसा प्रारूप है जहाँ किसी भी टीम को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। वहीं राहुल इतनी हिंदी बोलने पर खिलखिला कर हंस दिए और वेल्डन राहुल बोला।