राजस्थान की जनता को बड़ी सौगात मिली है इसके अंतर्गत प्रदेश में 2500 करोड रुपए की लागत से प्रदेश में तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों का निर्माण हो जाने के बाद प्रदेश की जनता का दिल्ली तक का सफर बिल्कुल आसान हो जाएगा। इस परियोजना से प्रदेश की आर्थिक सहायता को काफी मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होने हैं इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने अनुमति दे दी है।
जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय निवेशक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने परियोजनाओं का ऐलान किया था। अब नए प्रोजेक्ट से झुंझुनू ,चूरू ,नीम का थाना जिले के लोगों का फायदा मिल सकेगा।एनएचएआई ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। अगले समय में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी । बाईपास बनने से इन कस्बो के अंदर से भारी वाहनों से होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। हाईवे से गुजरने वालों का सफर भी आसान रहेगा।
जाम से मिलेगा छुटकारा
झुंझुनू जिले में 1400 करोड़ की लागत से झुंझुनू जिला से चुनाव पचेरी सड़क निर्माण हो गए इसके अलावा 600 करोड़ से सिंघाना , खेतड़ी जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है। सीकर जिले में 500 करोड़ की लागत से सीकर ,लक्ष्मणगढ़ , फतेहपुर में बाईपास बनेगा। इससे सीकर के शहर के साथ लक्ष्मण गढ़ , में फतेहपुर के लोगों को जाम से भी राहत मिल सकेगी।
दिल्ली का सफर होगा आसान
1400 करोड़ की लागत से झुंझनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण होने से दिल्ली तक की दूरी कम हो गया। अभी नारनौल से पचौरी सीमा तक फोरलेन सड़क बनी हुई लेकिन झुंझुनू की सीमा में आते ही काम अटका हुआ है। अब इस राशि से पचेरी से चिड़ावा तक कार्य में गति आएगी। वही फतेहपुर में से मंडावा होते हुए झुंझुनू में काम तेजी से गति से चल रहा है उसके बाद यह हाईवे सीधे दिल्ली से फतेहपुर तक मिल जाएगा। झुंझुनू से दिल्ली जाने में समय की बचत होगी। इस मार्ग के निर्माण से झुंझुनू के अलावा सीकर ,चूरू व नीमकाथाना जिले के लोगोंको फायदा मिलेगा।
कस्बों की कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
600 करोड़ से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण होने से कस्बों की कनेक्टीविटी और बेहतर हो सकेगी। इस मार्ग के बनने से शेखावाटी के हजारों लोगों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। यह मार्ग अभी भी है, लेकिन इसकी हालत जर्जर है। इसके बाद खेतड़ी से भाटीवाड़ तक सीधा रोड मिल जाएगा। फिर इस रोड से गुढ़ागौड़जी वाले मार्ग में मिल जाएगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा।