कपड़े धोने के लिए कई तरह के डिटर्जेंट उबलब्ध हैं। पाउडर से लेकर लिक्विड डिटर्जेंट तक का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं। वॉशिंग मशीन आने से पहले लोग कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट साबुन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल होने लगा है। ज्यादातर लोग इन दोनों को एक ही समझते हैं लेकिन इनमें अंतर होता है?
दाग मिटाने के लिए कौन बेस्ट
वैसे तो दाग मिटाने के लिए पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट दोनों ही काम आते हैं लेकिन वे कितने पावरफुल हैं, ये दाग पर निर्भर करता है। डिटर्जेंट पाउडर लिक्विड की अपेक्षा ज्यादा पावरफुल होता है। यह घास या मिट्टी के दाग को भी हटा देता है। लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल दाग-धब्बे, जैसे तेल, ग्रीस हटाने में किया जाता है।
दाम भी कम, दमदार भी ज्यादा
लिक्विड डिटर्जेंट और डिटर्जेंट पाउडर की कीमत में काफी अंतर देखने को मिलता है। बजट कॉन्शियस लोगों के लिए डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल ज्यादा अच्छा माना जाता है, जबकि लिक्विड डिटर्जेंट थोड़े महंगे होते हैं।
वॉशिंग मशीन के लिए कौन ज्यादा बेहतर?
वॉशिंग मशीन में भी डिटर्जेंट पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट दोनों का यूज किया जा रहा है। वॉशिंग मशीन के लिए ज्यादा बेहतर लिक्विड डिटर्जेंट माना जाता है। क्योंकि यह पानी में घुल जाता है। डिटर्जेंट पाउडर ठंडे पानी मे अच्छी तरह डिसॉल्व नहीं हो पाता है और कपड़ों पर ही लगा रह जाता है।
हार्ड वॉटर में कौन सा डिटर्जेंट अच्छा?
ज्यादातर लोग कपड़ों को धोने के लिए नल के पानी का इस्तेमाल करते हैं, जो हार्ड वाटर होता है। इस पानी में कपड़े धोने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर माना जाता है। आप चाहें तो हार्ड वाटर में कपड़े धोते समय डिटर्जेंट पाउडर का भी यूज कर करते हैं।