आज के सभी पोस्ट ऑफिस कई प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम चल रही है जिसमें आपको शानदार ब्याज और रिटर्न दिया जा रहा है। लेकिन क्या पोस्ट ऑफिस के किसी स्कीम के बारे में जानते हैं जिसमें आपको निवेश पर सीधा दुगुना पैसा मिलता है तो आपको बता दे पोस्ट ऑफिस की स्कीम के नाम ‘किसान विकास पत्र स्कीम’ में जिसमें आपको निवेश पर आपको दुगुना पैसा मिलता है।
‘स्कीम एक स्मॉल सेविंग स्कीम है
पोस्ट ऑफिस की’ किसान विकास पत्र ‘स्कीम एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जो आपको निवेश पर गारंटी के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी देती है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम को मनी डबिंग स्कीम भी कहते हैं। यह स्कीम सरकार ने खासकर किसानों के लिए शुरू की थी लेकिन अब इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। आज हम आपके पोस्ट ऑफिस केपी स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस स्कीम में आपका पैसा कितने समय में डबल होगा कौन इस स्कीम के लिए पात्र होगा इन सभी की जानकारी देते हैं।
निवेश की कोई सीमा नहीं होती यानी आपको जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं
अगर कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस के ‘किसान विकास पत्र स्कीम’ में निवेश करने की सोच रहा है तो आपको बता दे इस स्किम में फिलहाल 7.5 फ़ीसदी का ब्याज दिया जा रहा है जो उन्हें स्कीम के मुकाबले काफी अधिक है। इस स्कीम में आपकम से कम हजार रुपए से रुपए शुरू कर सकते हैं और अधिक निवेश की कोई सीमा नहीं होती यानी आपको जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं।
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जिसके लिए आप अपना खाता खुलवाना चाहते हैं आप इसमें दो प्रकार से खाता खुलवा सकते हैं जिसमें सिंगल अकाउंट खुलवाकर भी निवेश कर सकते हैं और पति-पत्नी या तीन लोग मिलकर जॉइंट खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में नॉमिनी का नाम जोड़ना अनिवार्य है आप चाहे तो 2 साल 6 महीने बाद इस खाते को बंद भीकर सकते हैं।
स्कीम में होता 115 महीने में आपका पैसा दुगना : POST OFFICE KVP YOJANA 2024
यदि कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) स्कीम में निवेश करना चाहता है तो आपको बता दे की इस स्कीम में आपका पैसा दुगना करने के लिए आपको 115 महीने यानि 9 साल 7 महीने के लिए निवेश करना होता है। जब आपकी मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो आपको सीधे दुगना पैसा मिल जाता है।
उदहारण के लिए अगर आपने इस KVP स्कीम में 3 लाख रुपये का निवेश किया है तो आपको 115 महीने की मैच्योरिटी बाद सीधे 6 लाख रुपये का रिटर्न मिल जाएगा यानि आपकी रकम सीधे दुगनी हो जाएगी।