PM Kusum Yojana 2025 :सरकार 3 HP और 10 HP पर दे रही है 90 % की तगड़ी सब्सिडी ,जल्द करे आवेदन

Saroj Kanwar
3 Min Read

देश के किसानो खेती की लागत कम करने वालों ने बेहतर सिंचाई सुविधा प्राप्त करने के उद्देश्य सरकार प्रधानमंत्री कुसुम योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। इस कड़ी में यूपी की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश और सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए किसानों का 3 hp से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमे इस वर्ष राज्य में कुल 10000 किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे। किसानों को इस योजना के तहत सरकार द्वारा भारी सब्सिडी दी जाएगी । इसमें वह बहुत कम खर्चे में सोलर पंप स्थापित करेंगे। इससे उनकी खेती की उत्पादन सुधार होगा और सिंचाई की इस योजना से किसानों की सिंचाई लागत कटेगी और दूसरी तरफ बिजली और डीजल की निर्भरता भी कम पड़ेग योजना से किसानों की सिंचाई प्रक्रिया में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। इस योजना से किसानों की सिंचाई लागत भी निर्भरता कम होगी और दूसरी तरफ बिजली और बिजली की निर्भरता कम होगी। सरकार के कदम किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे देने की दिशा महत्वपूर्ण स्थापित हुआ।

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के निदेशक ,अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के घटकसी-1 योजना के तहत किसानों को ऑनग्रिड पंप सोलराइजेशन के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है ।

अनुसूचित जनजाति, वनटागिया और मुसहर जाति के किसानों को केंद्र सरकार द्वारा 30% अनुदान के साथ राज्य सरकार की ओर से 70% अनुदान अनुमन्य है।
अन्य श्रेणी के किसानों को 30% केंद्रीय अनुदान और 60% राज्य अनुदान मिलेगा।
किसानों को केवल 10% अंशदान देना होगा।

सोलर पंप के लिए कृषक अनुदान

यूपीनेडा की निदेशक अनुपम शुक्ला के अनुसार ,योजना के तहत विभिन्न क्षमता केसोलर पम्प किसानों के अंशदान की राशि इस प्रकार है।
3 एचपी (4.5 किलोवॉट): ₹23,900
5 एचपी (7.5 किलोवॉट): ₹39,325
7.5 एचपी (11.2 किलोवॉट): ₹54,800
10 एचपी (14.9 किलोवॉट): ₹2,26,750

उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान घटक सी-1 योजना के तहत किसानों को सोलर पंप पर भारी अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए किसान यूपीनेडा की पोर्टल upnedakusumc1.in पर जाकर आवेदन करना होगा आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *