राहुल गाँधी और अखिलेश यादव की रैली में लोग चढ़े स्टेज करने लगे हंगामा ,बिना भाषण दिए ही लौटना पड़ा दोनों को

Saroj Kanwar
2 Min Read

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनेता लगातार चुनावी रैली में अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे है। हालाँकि एक रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस नेता राहुल को बिना भाषण दिए लौटना पड़ा। फूलपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या के समर्थन में आयोजित संयुक्त रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ और मंच पर भारी अव्‍यवस्‍था देखने को मिली।

दोनों ने ही सभा को संबोधित नहीं किया

अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिना भाषण दिए कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। हंगामे के बीच समर्थको ने सुरक्षा घेरा तोडादिया । समाजवादी पार्टी केवरिष्‍ठ पदाधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग बेरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए। इसके कारण से मंच पर जगह ही नहीं बची। उन्होंने बताया फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़िला महादेव में आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव और राहुल दोनों मौजूद थे । लेकिन दोनों ने ही सभा को संबोधित नहीं किया ।

इंडिया’ गठबंधन की रविवार को दो रैलियां प्रस्तावित थीं

भीड़ के बेकाबू होने के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों नेता बिना भाषण दिए ही वहां से चले गए। बाद में अखिलेश यादव और राहुल गांधी यमुनानगर करछुना में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। इंडिया गठबंधन इलाहाबाद सीट कांग्रेस को दी है जहां से उज्जवल से रमन सिंह प्रत्याशी है। वही फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या को मैदान में utaara है ‘इंडिया’ गठबंधन की रविवार को दो रैलियां प्रस्तावित थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *