Paytm – ऐप चालू रहेगा या बंद हो जाएगा? दूर कीजिए अपना कंफ्यूजन

Paytm पर पाबंदी की खबरों ने लोगों को चिंतित कर दिया है। ग्राहकों को डर है कि कहीं उनका पूसा डूब न जाए, अब आगे क्या होगा ?क्या पेटीएम ऐप काम करना बंद कर देगा?

Swati tanwar
2 Min Read

Paytm पर पाबंदी की खबरों ने लोगों को चिंतित कर दिया है। ग्राहकों को डर है कि कहीं उनका पूसा डूब न जाए, अब आगे क्या होगा ?क्या पेटीएम ऐप काम करना बंद कर देगा?

लाखों लोग आज पेटीएम के जरिए लेनदेन करना, रिचार्ज, टिकट बुकिंग, स्टॉक मार्केट, आईपीओ, बिजली बिल, फास्टैग, क्रेडिट कार्ड, लोन, इंश्योरेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे है। हम आपको ग्राहकों के मन में पेटीएम की सर्विसेज के जुड़े सारे सवालों के जवाब देंगे।

paytm पर क्यों लगी ये पाबंदी
आरबीआई ने पेटीएम वॉलेट और उसके बैंक के बीच करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन के कारण ये पाबंदी लगाई है। आरोप है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में लाखों खाते बिना KYC नियमों का पालन किए खोले गए। पेटीएम वॉलेट्स के करीब 3.3 करोड़ ग्राहकों ने दिसंबर 2023 तक 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा के 24.72 करोड़ ट्रांजेक्शन किए।

Paytm का ऐप 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगा?
नहीं, पेटीएम ऐप पहले की तरह ही चालू रहेगा। आरबीआई ने पेटीएम के डिजिटल पेमेंट बैंक पर पाबंदी लगाई, न कि पेटीएम ऐप पर।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक बंद हो जाएगा?
हां, अगर भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार खामियों को खत्म नहीं किया गया तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक मुश्किल में पड़ सकता है।

पेटीएम की UPI सर्विस का क्या होगा?
यूपीआई सर्विस पहले की तरह ही जारी रहेगी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए यूज होने वाली UPI सर्विस पर रोक लगी है।

सेविंग अकाउंट, वॉलेट, फास्टैग और NCMC खाते पर क्या असर होगा?
29 फरवरी तक ग्राहक इन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 मार्च से नया पैसा जमा करने पर रोक है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *