अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का नहीं बन रहा है बजट तो ये चीजें ले आएं, मां लक्ष्मी घर में करेंगी बरकत

Saroj Kanwar
3 Min Read

हर साल के वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि भी आती है ये तिथि अक्षय तृतीया कहलाती है। इस साल यह शुभ दिन 10 मई 2024 को आने वाला है। अक्षय तृतीया को वह पावन दिन होता है जब पूजा पाठ के कार्य संपन्न होते हैं। शुभ और मांगलिक कार्य शुरू किए जाते हैं साथ ही सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में यह मान्यता होती है कि इस दिन सोना या सोने की आभूषण खरीदे जाने चाहिए शिक्षक बनने की प्राप्ति का तरीका माना जाता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है । लेकिन सोना दिन प्रतिदिन ज्यादा महंगा होता जा रहा है। सोना खरीदना हर किसी के बस की नहीं होती लेकिन जो लोग सोना नहीं खरीद सकते वह लोग क्या करें।

कुछ ऐसी वस्तुएं जिन्हें खरीद कर उतना ही फल प्राप्त किया जा सकता है।

चांदी

जिस तरह सोना बहुत शुभ होता है इस तरह अक्षय तृतीया के मौके पर चांदी खरीदना भी शुभ होता है। अगर आप इस पावन दिन सोना ना खरीद सके तो आप चांदी का कोई आभूषण या कोई भी मूर्ति खरीद सकते हैं ।

कौड़ी

अक्षय तृतीया के दिन कोड़ी खरीदना सोना खरीदने जितना ही शुभ होता है। यह माना जाता है कि कौड़ियां माता लक्ष्मी को अति प्रिया है। अक्षय तृतीया पर कौड़िया खरीद कर उसे माता लक्ष्मी अर्पित करना चाहिए पू। जा करने के बाद इन कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में लपेट ले और उसे घर में जहाँ धन संचय करते हैं वहा रखे दे।

मिट्टी का मटका

अक्षय तृतीया के मौके पर मिट्टी के पात्र खासतौर से मटका खरीदना ही शुभ होता है। इस खास दिन भर आपघड़ा खरीदे और इसमें शरबत बनाकर रखें। पूजा पाठ के दौरान सरबत आप दान करें इस तरह जल का दान करना भी अक्षय तृतीया पर बहुत पुन्य देता है।

जौ

अक्षय तृतीया पर सोने ना खरीद सके तो कोई बात नहीं जौ खरीद कर भी वही पुण्य हासिल किया जा सकता है। इस अन्न को धरती मां को सबसे पहले अन्न जाता है।वही कुछ लोगों की मान्यता है कि यह विष्णु जी का प्रतीक होते हैं इसलिए जौ खरीदना और मां लक्ष्मी को अर्पित करना शुभ माना जाता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *