अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हमेशा स्पोर्टिंग पिचों की बात करता है। लेकिन अगर दो मैच को छोड़ दे तो उसकी देखरेख में हो रहे T20 प्रारूप की सबसे बड़े टूर्नामेंट में अब तक अच्छी पिचे देखने को नहीं मिली है। खासकर न्यूयॉर्क ड्रॉप इन में अच्छी पिचे देखने को नहीं मिली। भारत में जब भी मैच होते हैं तो वहां की पिच पर काफी सवाल उठाए जाते हैं। हालाँकि न्यूयॉर्क की पिच पर उठ रहे सवालों पर आईसीसी मौन है।
ड्रॉप इन पिच को स्थापित करने में करीब 6 से 9 महीने लगते हैं
सूत्रों के मुताबिक ,ड्रॉप इन पिच को स्थापित करने में करीब 6 से 9 महीने लगते हैं। लेकिन न्यूयॉर्क नसाउ आइजनहवर पार्क में बने स्थायी स्टेडियम को 3 महीने में सेट कर दिया। अमूमन पिच में एक तरफ से स्लोप शुरु होता है और बीच में हल्की सी ऊंची होती है और दूसरी जाकर स्लोप खत्म हो जाता है। लेकिन यह बीच-बीच में जाकर किसी नीची हो रही है यही नहीं बीच-बीच में बीच में हल्की हल्की नीची हो जा रही है ।
यही नहीं पिच में में दरारे पड़ ही है तो नीचे रही है और उनके किनारे पर गेंद टप्पा रही है तो उनसे टेनिस बाउंस मिलता है। यही नहीं यहां की आउटफील्ड भी काफी दिन है। भारत और आयरलैंड के बीच लीग मैच में यह साफ दिखाई दिया। आयरिश टीम तो भारतीय तेज गेंदबाजों को नई शहर की जबकि एक समान उछाल वाली गेंद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बांह में लगी जिसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा। यही नहीं जब भारतीय दर्शन यहां पर अच्छा मैच देखने आए थे उन्हें कम समय का मैच देखकर जाना पड़ा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भारत और आयरलैंड के पिच को शॉकिंग तक बता दिया।
भारतीय क्रिकेटर ने इरफ़ान पठान ने भी पिच की आलोचना की
वही कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इरफ़ान पठान ने भी पिच की आलोचना की। इरफान पठान ने कहा ,हम निश्चित रूप से अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं। लेकिन यह पिच खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है। अगर आप हमारे पास भारत में ऐसी पिच नहीं होती तो बहुत लंबे समय तक वहां फिर कभी कोई मैच नहीं खेला जाता। अमेरिका में न्यूयॉर्क के अलावाडलास और फ्लोरिडा में मैच हो रहे हैं। मैच के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाज कोच विक्रम राठौर पिच को देखने गए। उन्होंनेउस पिच को भी देखा जिसमें भारत को पाकिस्तान से मैच खेलना है । भारत को अभी इसमें दो मैच और खेलने हैं आईसीसी के जनरल मैनेजर फ्लैग ने कहा , पिच की जांच कराई जा रही है मैच अधिकारी इसे रेट करेंगे।