बारिश का समय है इस समय सांप अपने बिल से बाहर निकलते हैं। इस दौरान में अपनी खाल यानी की केंचुली भी निकालते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ों के बीच फंसी हुई केंचुली आसानी से देखी जा सकती है। लेकिन क्या आपको पता है कि सांप की केंचुली को घर में रखने के क्या फायदे होते हैं। गाँव के बुजुर्ग लोग आज भी सांप कीेंचुली को देखते हैं तो तुरंत उठा लेते है।
सांप की केंचुली की मान्यता रुद्राक्ष के जितनी होती है
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार , सांप की केंचुली की मान्यता रुद्राक्ष के जितनी होती है। पुराने समय सेसांप की स्किन का उपयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। इसे स्किन पर लगाने से लेकर दवा के रूप में भी खाया जाता है। यदि आपको सांप की केंचुलि दिखाइए देती है तो ऐसे में आप इसे घर में रख सकते हैं।
मान्यतानुसार ऐसा करने से व्यक्ति को कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन ध्यान रहे सांप की केंचुलि खंडित नहीं होनी चाहिए तभी लाभ मिलता है। इसे घर में रखने से बुरी नजर का खतरा भी नहीं रहता इसके अलावा मान्यता है की सांप भगवान शिव की गले में निवास करते हैं तो घर में सांप की केंचुलि रखी रहने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
ज्योतिष के मुताबिक , सांप की केंचुलि को सपने में देखना भी बहुत शुभ होता है। यह सपना संकेत करता है कि आने वाले जीवन में बहुत कुछ अच्छा होने वाला है। आने वाले भविष्य में आप अपने कार्य क्षेत्र में तरक्की का सकते हैं। इसके अलावा व्यक्ति के घर में नकारात्मक शक्ति है तो ऐसे में सांप की केंचुलि को बारीक़ पीसकर उसमें हींग और सुखी नीम की पत्तियों को मिश्रण बनाकर मंगलवार के दिन शाम गाय के उपलों में लोबान और गूगल मिलाकर इसे जलाकर पूरे घर में घूम ऐसा करने से नकारात्मक शक्ति दूर रहेगी।